BRABU PG EXAM : पीजी विभाग और कॉलेजों में नहीं पहुंचा एडमिट कार्ड, 7 से 9 तक की पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित

BRABU PG EXAM : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की हड़ताल से एकेडमिक गतिविधियां बेपटरी होने लगी है. सात मार्च से शुरू होने वाली पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए शनिवार तक एडमिट कार्ड पीजी विभाग और संबंधित कॉलेजों में नहीं पहुंच सका, जिसके चलते शुरू के तीन दिन की परीक्षा स्थगित कर दी गयी.

परीक्षा नियंत्रक बोले, 10 मार्च से आगे की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से होगी

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार की ओर से कहा गया है कि 10 मार्च से पीजी की परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ली जायेगी. पीजी सत्र 2019-21 सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए सात से 30 मार्च तक का शेड्यूल जारी किया गया था. चार अप्रैल से प्रैक्टिकल होना है. पीजी का यह सत्र पहले से ही विलंब चल रहा है, ऊपर से विभागीय और संबंधित कॉलेजों की लापरवाही के कारण भी देर हुआ.

सात से नौ मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दो फरवरी तक का समय दिया गया था. इस बीच विवि और कॉलेज के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी. इसके चलते परीक्षा विभाग में एडमिट कार्ड तैयार नहीं हो सका हड़ताल पर शनिवार तक कोई निर्णय नहीं निकलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक पेपर की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति के आदेश पर सेकेंड सेमेस्टर के पेपर सीसी-5 की सात से नौ मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here