BRABU PG MERIT LIST : बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी की 5700 सीटों के लिए 12 हजार 59 छात्रों ने आवेदन किया है। यानि एक सीट पर चार छात्रों ने अपनी दावेदारी पेश की है। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह और यूएमआईएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने दी।
सबसे ज्यादा इतिहास में 2021 आए आवेदन
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास विषय में किये गये हैं। इस विषय में 2021 छात्रों ने आवेदन किये हैं, जबकि परसियन और बांग्ला में एक-एक छात्रों ने आवेदन किया है।
दो दिन मिलेगा विषय बदलने का मौका
DSW ने बताया कि अब आवेदन का पोर्टल नहीं खुलेगा। छात्रों की मांग पर दो दिन के लिए एडिट का विकल्प दिया जायेगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। उधर, स्नातक में आवेदन के लिए अब तक एडमिशन कमेटी की बैठक नहीं हुई है। बैठक के बाद ही स्नातक में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी।
सात नए कालेजों में पीजी को अवतक नहीं मिली स्वीकृति
विश्वविद्यालय के विभिन्न निकायों से स्वीकृति मिलने के बाद भी नए सत्र से सात कालेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू होने की सरकार के स्तर से सहमति नहीं मिल सकी।
इस कारण एलएनडी और महिला कालेज मोतिहारी, गोवनका कालेज सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर के एमएसकेची कालेज, रामेश्वर सिंह कालेज, आरबीबीएम कालेज व एलएस कालेज में पीजी की पढ़ाई के लिए आवेदन का विकल्प नहीं मिल सका। बता दें कि एलएस कालेज में पीजी की पढ़ाई पहले से हो रही हैं। यहां अंग्रेजी और अन्य विषयों में पीजी की मान्यता दी जानी है।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here