BSEB OFSS ADMISSION 2022: बिहार बोर्ड में इंटर में इस बार पांच लाख 89 हजार से अधिक सीटों की वृद्धि होगी। बिहार बोर्ड द्वारा राज्यभर के 2948 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों को 11वीं के लिए स्कूल कोड दिया जा रहा है।
स्कूलों द्वारा आवेदन करने के बाद उनके मूलभूत संरचना के आधार पर विज्ञान, कला, वाणिज्य संकाय के लिए एक से तीन सेक्शन तक नामांकन की अनुमति बोर्ड दे रहा है। सीटों में वृद्धि से इस बार 11वीं में नामांकन के लिए 22 लाख से अधिक सीटें होंगी। बिहार बोर्ड की मानें तो 2021 में 11वीं के लिए 17 लाख दो हजार सीटें थीं, लेकिन इस बार यह संख्या बढ़कर 22 लाख 91 हजार से अधिक हो जायेगी।
पटना जिले के 166 नए उत्क्रमित विद्यालयों में 11वीं की पढ़ाई इस बार शुरू होगी
बिहार बोर्ड द्वारा लगभग हर दिन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों को स्कूल कोड के साथ सीटें आवंटित की जा रही हैं। अब तक ज्यादातर स्कूलों को विज्ञान, कला संकाय में 80-80 और वाणिज्य संकाय में 40 सीटें आवंटित हुई हैं। पटना जिले के 166 नए उत्क्रमित विद्यालयों में 11वीं की पढ़ाई इस बार शुरू होगी। सभी स्कूलों में कोएड शिक्षा की मान्यता दी गई है।
कंपार्टमेंट परीक्षा में 105 केंद्रों पर 46 हजार 988 परीक्षार्थी होंगे शामिल
पटना। इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए राज्य भर में 105 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। परीक्षा में राज्य के 46,988 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 22,378 छात्राएं व 24,610 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा 25 अप्रैल से 5 मई तक दो पाली में होगी। पहले दिन प्रथम पाली में गणित और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में जीव विज्ञान, कला संकाय से इतिहास विषय की परीक्षा ली जायेगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 तक व दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक ली जायेगी।
ड्रापआउट नहीं होंगे बच्चे
अब अपनी ही पंचायत के स्कूल में 11वीं में नामांकन लेने का मौका मिलेगा। अब छात्र-छात्राएं मैट्रिक बाद अपने ही गांव के स्कूल में इंटर में नामांकन ले सकेंगे। मैट्रिक करने के बाद अब उनकी पढ़ाई नहीं छूटेगी।
दो साल बाद बढ़ेंगी सीटें
दो साल बाद 11वीं में सीटें बढ़ाई जा रही हैं। इससे पहले 2020 में दो लाख सीटें बढ़ाई गयी थीं। जबकि 2021 में 17 लाख दो हजार सीटों पर ही नामांकन लिया गया था। अब पांच लाख से अधिक सीटें इंटर नामांकन में बढ़ेंगी।
6512 स्कूल और कॉलेजों में नामांकन का मौका
इस बार 6512 स्कूल और कॉलेजों में इंटर में नामांकन होगा। 2021 में 3564 स्कूल और कॉलेजों में नामांकन लिया गया था। 2020 में हर पंचायत में स्कूल योजना के तहत 2948 नए स्कूलों में नौवीं और दसवीं की पढ़ाई शुरू की गई थी। अब इन स्कूलों को इस वर्ष 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की मान्यता दी जा रही है। 11वीं नामांकन के लिए छात्र ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) पर स्कूलों का विकल्प चुन सकेंगे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here