BRABU UG Admission 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University BRABU) में हो
रहे स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट- 1 एडमिशन में CBSE छात्रों का Undertaking लिया जा रहा है।
बता दें की बिना Undertaking दिए छात्रों का स्नातक में एडमिशन नहीं लिया जा रहा है।
RBBM कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी ने बताया
RBBM कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी ने बताया कि CBSE छात्रों के पास न तो CLC है और मूल अंक पत्र ।
उनके पास Internet से जारी अंक पत्र है, इसलिए हमलोग उनसे एक महीने का Undertaking ले रहे हैं।
बता दें की RBBM कॉलेज के अलावा दूसरे कॉलेजों में भी CBSE के छात्रों से Undertaking ली जा रही है।
इस बार छात्राओं से भी ली जाएगी शुल्क
पीजी में इस बार छात्राओं से भी Fee ली जाएगी। बिहार विवि ने इसका निर्देश सभी पीजी विभागाध्यक्षों को दिया है। निर्देश में कहा गया है कि छात्राओं से भी फीस की राशि ली जाए और जब सरकार से विवि को राशि मिल जाएगी तो छात्राओं से गई राशि वापस (Fee Return) कर दी जाएगी।
UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया
बिहार यूनिवर्सिटी के कई छात्रों को पार्ट-3 की मार्क्सशीट नहीं मिली है । कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिनका रिजल्ट पेंडिंग है। ऐसे छात्रों का BRABU पीजी में प्रोविजनल एडमिशन लेगी।
बिहार यूनिवर्सिटी के UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि जिन छात्रों की मार्क्सशीट नहीं आई है, वे वेबसाइट पर जारी मार्क्सशीट की कॉपी ले जा सकते हैं। ऐसे छात्रों का प्रोविजनल एडमिशन लिया जायेगा, लेकिन जिन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है उनका एडमिशन नहीं होगा।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here