BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में 800 से अधिक फेल छात्रों को भी एडमिट कार्ड मिल गया है। विवि प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि फेल छात्र एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
सभी छात्रों को अंडरटेकिंग के आधार पर फॉर्म भरा गया था।
मामला पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा का है। परीक्षा 25 मार्च से होनी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार ने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट निकलने से पहले ही भरा गया था। उस समय सभी छात्रों को अंडरटेकिंग के आधार पर फॉर्म भरा गया था।
800 से अधिक फेल छात्र
उनके फॉर्म भरने के आधार पर एडमिट कार्ड जारी हो गया है, मगर पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट निकलने के बाद मामला सामने आया है कि 800 से अधिक फेल छात्र हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्रों को पहले पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट क्लियर करना है। इसके बाद ही वह सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
दो पालियों में होगी पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा
नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए ए से एफ तक छह ग्रुप बनाए गए हैं। परीक्षा का केंद्र विवि का परीक्षा हॉल बनाया गया है। एइसी विषय की परीक्षा 16 अप्रैल को होगी
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here