BRABU UMIS: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के लिए जारी पहली, दूसरी व तीसरी सूची में जगह बनाने से वंचित छात्र-छात्राओं को अब घर के नजदीक स्थित कॉलेज में नामांकन का मौका मिलेगा. इन्हें विकल्प में शामिल कॉलेज व विषय में हाई मेरिट होने के कारण जगह नहीं मिल सकी है.
27 व 28 अक्तूबर को ऑएफएसएस पोर्टल पर एडिट का विकल्प खुला रहेगा
इसलिए दो दिन का समय कॉलेज व विषय बदलने के लिए दिया जा रहा है, डीएसडब्ल्यू डॉ अजीत कुमार व यूएमआइएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ललन झा ने बताया कि 27 व 28 अक्तूबर को ऑएफएसएस पोर्टल पर एडिट का विकल्प खुला रहेगा. यूनिवर्सिटी के प्रीमियर कॉलेज और प्रमुख विषयों में सीट भर गये हैं, सत्र 2021-24 में 101 कॉलेजों में एडमिशन हो रहा है.
BRABU UMIS कोशिश है कि सभी कॉलेजों को सीट के अनुसार छात्र मिल जाएं, वहीं छात्र-छात्राओं को उनके घर के नजदीक नामांकन मिले, 29 अक्तूबर से विवि कॉलेजवार अभ्यर्थियों का आवंटन करेगा, उसी के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. इसमें रिजर्वेशन पॉलिसी का भी पूरा पालन किया जायेगा.
विषय का नाम | खाली सीटों की संख्या |
HISTORY | 5914 |
HINDI | 5008 |
ACCOUNT | 7655 |
ZOOLOGY | 2396 |
ENGLISH | 9313 |
HOME SCIENCE | 2823 |
P. SCIENCE | 16281 |
BOTANY | 4574 |
CHEMISTRY | 4959 |
MATH | 9068 |
यूनिवर्सिटी से जो आवंटन होगा, उसी के आधार पर एडमिशन लेना होगा
कॉलेजों ने दबा रखे हैं आवेदन, नहीं होगा स्पॉट एडमिशन अधिकारियों ने कहा कि स्पॉट एडमिशन के संबंध में कुछ फर्जी सूचनाएं वॉयरल हो रही हैं. स्पष्ट किया कि अब स्पॉट एडमिशन का कोई विकल्प नहीं दिया जायेगा. कहा कि कई कॉलेजों ने दो-तीन सौ छात्रों का आवेदन इस आश्वासन पर जमा कर रखा है कि स्पॉट एडमिशन की अनुमति मिलने पर नामांकन लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं होगा. यूनिवर्सिटी से जो आवंटन होगा, उसी के आधार पर एडमिशन लेना होगा.
तीसरी लिस्ट पर कल तक होगा नामांकन का मौका
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि 27 व 28 अक्तूबर को तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र संबंधित कॉलेज में नामांकन ले सकते है. 30 हजार छात्रों की तीसरी लिस्ट जारी की गयी थी, जिसमें 6400 ने ही नामांकन लिया. विवि के 101 कॉलेजों में डेढ़ लाख से अधिक सीट है, अबतक करीब 76 हजार छात्रों ने एडमिशन लिया है.
सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका नामांकन अभी तक किसी भी महाविद्यालय में नहीं हुआ है। वैसे छात्रों के लिए दिनांक 27.10.2021 से 28.10.2021 तक आवेदन फॉर्म Edit करने के लिए UMIS पोर्टल खुला रहेगा
UG Edit Application Form – CLICK HERE
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here