BSEB Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 Date Released : बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 की तारीख ( BSEB Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 Date) का ऐलान हो गया
है।
14 से 20 सितंबर तक होगी D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा
बिहार बोर्ड (BSEB) की तरफ से जारी की गई शेड्यूल
के मुताबिक Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 इसी महीने 14 सितम्बर 2022 से शुरू होंगी और 20 सितंबर 2022 तक चलेगी।
तीन पालियों में होगी D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की तरफ से जारी शेड्यूल(D.EI.Ed. Entrance Exam Schedule) के मुताबिक Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी।
सुबह 08:00 AM बजे से 10:30 AM बजे तक पहली पाली की परीक्षाएं चलेंगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 12:00 PM बजे शुरू होकर 02:30 PM बजे तक चलेंगी। वहीं तीसरी पाली की परीक्षाएं शाम 04:00 PM बजे से 06:30 PM बजे तक आयोजित होगी।
6 सितंबर को जारी होगी एडमिट कार्ड
बता दे कि D.El.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड दिनांक 06 सितंबर 2022 जारी होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन के समय प्राप्त User id एवं Password से Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं
पिछले साल नहीं हुए थे एंट्रेंस एग्जाम
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल डीएलएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था।
इससे पहले Diploma in Elementary Education- D.El.Ed. में एडमिशन की प्रक्रिया हाईस्कूल यानि मैट्रिक इससे पहले Diploma in Elementary Education- D.El.Ed. में एडमिशन की प्रक्रिया हाईस्कूल यानि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के मार्क्स के आधार पर नियम अनुसार होती आ रही थी।
बिहार D.El.Ed सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए 14 सितंबर से प्रवेश परीक्षा, इस तिथि को जारी होगी एडमिट कार्ड, जाने विस्तृत डिटेल्स pic.twitter.com/AqQpnMxqwj
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) September 5, 2022
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here