स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट 3 परीक्षा 2021 में सम्लित होने वाले छात्र /छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन बिना बिलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 13/11/2021 से 20/11 2021 तक निर्धारित की गयी थी। उसे अब बिस्तरित कर दिनांक 25/11/2021 तक कर दिया गया है।
कॉलेज प्राचर्या से अनुरोध है की पूर्व के निर्गत पत्र संख्या दिनांक 12/11/2021 के अनुसार अपने छात्र /छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र भरवायेंगे।
BRABU TDC PART 3 EXAM FORM 2021: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा दिसंबर में होगी. इस परीक्षा में 70 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे. इसी महीने परीक्षा केंद्र भी तय कर दिये जायेंगे यूनिवर्सिटी में इसकी तैयारी चल रही है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया
उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी की
वेबसाइट exam.brabuonline.in पर लॉग इन करना होगा। छात्रों को फॉर्म में मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भी भरना होगा। एक मोबाइल नंबर और एक ही ईमेल से परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा।
पार्ट-3 परीक्षा फर्म भरते समय ये सभी Documents अपने पास रखें: –
1.Aadhar Card
2.Registion Slip
3.Moblie Number
4.Email ID
5.Photo
6.Signature
7.Part 1 and Part 2 Marksheet
Exam Form Apply Online: CLICK HERE
TDC Part 3 Exam Form Apply Home Page: Click Here
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here