BRABU TDC PART 3 MARKSHEET : पार्ट थ्री की मार्क्सशीट लेने के लिए शुक्रवार को बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग में छात्रों की भीड़ रही। पटना में सचिवालय सहायक का फॉर्म भरने के लिए मार्क्सशीट नंबर या मार्क्सशीट अपलोड करना जरूरी है। इसलिए छात्र परीक्षा विभाग पहुंचे थे। छात्रों ने बताया कि 14 मई को ही फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है, इसलिए किसी भी हालत में मार्क्सशीट लेनी जरूरी है।
परीक्षा विभाग और पार्ट थ्री के सेक्शन में काफी भीड़
मार्क्सशीट लेने के लिए कई ऐसे भी छात्र परीक्षा विभाग पहुंचे जिनका रिजल्ट पेंडिंग था। वह अपना पेंडिंग क्लीकर कराकर मार्क्सशीट नंबर भी चाह रहे थे। छात्रों के आने से परीक्षा विभाग और पार्ट थ्री के सेक्शन में काफी भीड़ थी।
BRABU: यूनिवर्सिटी ने गणित के वायरल प्रश्न पत्र को बताया फर्जी, अफवाह उड़ाने वालों पर कार्रवाई होगी
सत्र 2016-19 के कुछ छात्रों का रिजल्ट भी अब तक पेंडिंग है
वहीं, कुछ छात्र सत्र 2016-19 के थे। उनका रिजल्ट भी अब तक पेंडिंग है। उसे ठीक कराने के लिए भी वह आवेदन लेकर परीक्षा विभाग आए थे। गोद में बच्चा लेकर आयी छात्रा रुकशाना ने बताया कि उसके रिजल्ट पर पार्ट टू का नंबर नहीं चढ़ा है। इसे ठीक कराने के लिए वह काफी दिन से चक्कर काट रही है। अगर पेंडिंग ठीक होकर मार्क्सशीट नंबर नहीं मिला तो वह फॉर्म नहीं भर सकेगी।
Bihar University में सत्र 2020-23 के स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here