20 नवंबर से शुरू होंगी स्नातक सत्र 2021-24 की पार्ट वन की कक्षाएं, यहाँ जाने UMIS कोऑर्डिनेटर ने क्या कहा

BRABU

बिहार यूनिवर्सिटी में सत्र 2021-24 की पार्ट वन की कक्षाएं 20 नवंबर से शुरू होंगी। यह जानकारी यूनिवर्सिटी के UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि नये सत्र की कक्षा के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी और छात्रों को भी सूचित कर दिया जायेगा।

UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो ललन कुमार झा ने कहा

उन्होंने बताया कि छात्रों को एसएमएस और ईमेल से क्लास शुरू होने की सूचना दी जायेगी। कोऑर्डिनेटर ने कहा पार्ट वन में जो दाखिले होने बचे हैं वह छठ के बाद शुरू हो जायेंगे। जिन छात्रों का दाखिला पहले ही हो गया है वे अपनी कक्षाएं करेंगे।

UGC ने दिया बिहार यूनिवर्सिटी को निर्देश रैगिंग में नाम आया तो नामांकन रद्द, पार्ट वन क्लास शुरू करने से पहले छात्रों देना होगा शपथ पत्र

कई कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी पर ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया

BRABU UG ADMISSION 2021: इससे नामांकन से वंचित छात्रों को अपने जिले के कॉलेजों में ही नामांकन लेने में सहूलियत होगी। UMIS के समन्वयक डॉ. ललन झा ने कहा कि छठ बाद कॉलेज का आवंटन कर दिया जाएगा। इस बीच कई कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी पर ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। छात्र कल्याण अध्यक्ष ने इस साल ऑन स्पॉट की अनुमति नहीं देने की बात कही है। लेकिन, आदेश कितना अमल में आएगा। यह छठ बाद ही पता चलेगा।

बिहार यूनिवर्सिटी ने परीक्षा फॉर्म में किया बड़ा बदलाव, अब रोल नंबर के साथ कॉलेज और विषय के कोड भी होंगे

छठ पूजा के बाद जारी होगी मेरिट लिस्ट

छठ पूजा के बाद बचे छात्रों का कॉलेज आवंटन, वंचित छात्रों को अपने जिले के कॉलेजों में ही नामांकन लेने में सहूलियत होगी। पोर्टल पर पहली बार हुए आवेदन के आखिरी वक्त में इन कॉलेजों का नाम शामिल किया गया था।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here