ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी सोमवार को राज्य स्तरीय बीएड नामांकन प्रक्रिया के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी करेगा. पहली सूची के अंतर्गत 43.79% छात्रों ने नामांकन लिया है. यानी 35843 में कुल 15696 छात्रों ने नामांकन लिया है. वहीं 18459 ने अंश शुल्क जमा किया है.
यूनिवर्सिटी ने शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया
सेकेंड राउंड में बीएड के 54% सीटों के लिए नामांकन लिया जायेगा. सेकेंड राउंड काउंसेलिंग के लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. काउंसेलिंग के लिए 21 अक्तूबर तक अंश शुल्क जमा कर सकते हैं. 18 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक छात्र कॉलेजों में जाकर पेपर वेरिफिकेशन व नामांकन ले सकते हैं.
मुख्यमंत्री कन्याउत्थान योजना
इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में जो छात्रा उतीर्ण की थी और इस योजना के लिए आवेदन नही की उसके लिए ऑनलाईन करने का एक और मौका दिया गया है। साथ ही साथ जिसके खाते में अभी तक राषि नही आया है वैसे छात्रा को भी फिर से आवेदन सुधार करने का मौका दिया गया है।
नया आवेदन करने की अंतिम तिथि-31/10/2021
पुराने आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि-15/10/2021
25 से 30 अक्तूबर के बीच होगा स्पॉट एडमिशन
शेड्यूल के अनुसार तीसरी कट ऑफ लिस्ट अब नहीं जारी की जायेगी. सीधे स्पॉट राउंड में नामांकन होगा. सेकेंड राउंड के बाद जो सीट बचेगी, उसके लिए कॉलेजों में जाकर छात्र नामांकन के लिए दावा कर सकते हैं. स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि स्पॉट राउंड उक्त कॉलेज में जहां सीटें खाली रहेंगी, वहां अगर छात्र का नामांकन कन्फर्म होता है तो ही छात्र अंश शुल्क जमा करेंगे, अन्यथा नहीं. अंश शुल्क जमा करने के बाद उक्त कॉलेज में छात्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराकर 25 से 30 अक्तूबर के बीच हर हाल में नामांकन सुनिश्चित कर लेंगे.
Bihar B.Ed 2nd Round Seat Allotment downlode – CLICK HERE
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here
मुख्यमंत्री कन्याउत्थान योजना
इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में जो छात्रा उतीर्ण की थी और इस योजना के लिए आवेदन नही की उसके लिए ऑनलाईन करने का एक और मौका दिया गया है। साथ ही साथ जिसके खाते में अभी तक राषि नही आया है वैसे छात्रा को भी फिर से आवेदन सुधार करने का मौका दिया गया है।
नया आवेदन करने की अंतिम तिथि-31/10/2021
पुराने आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि-15/10/2021
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत छात्राओं के लिए ₹9.47 अरब रुपये की राशि जारी