CBSE 10th Result 2021 Live Updates : सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से चेक करें

CBSE 10th Result 2021 Live Updates : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की कक्षा 10वीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट ( CBSE Class 10 Result 2021 ) चेक कर सकते हैं। रिजल्ट डिजिलॉ़कर पर भी उपलब्ध है। इस वर्ष 99.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

जबकि पिछले साल परिणाम 91.46 फीसदी और वर्ष 2019 में 91.10 फीसदी रहा था। पिछले साल की तरह इस बार भी टॉपरों का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी।

IMG 20210803 144446

यहाँ से करे Result चेक – Result Direct Link

CBSE 10th Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट

– 2,00,962 स्टूडेंट्स (कुल परीक्षार्थियों का 9.58 फीसदी) ने 90-95 फीसदी के बीच और 57,824 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी (कुल परीक्षार्थियों का 2.76 फीसदी) से अधिक मार्क्स हासिल किए हैं।

– बोर्ड ने 10वीं 16639 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी नहीं किया है।

– दिल्ली वेस्ट रीजन 98.74 फीसदी पास प्रतिशत के साथ 14वें और दिल्ली ईस्ट 97.80 फीसदी पास प्रतिशत के साथ 15वें स्थान पर रहा।

– लड़कियों का रिजल्ट 99.24 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 98.89 फीसदी रहा। यानी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से 0.35 फीसदी बेहतर रहा।

– इस वर्ष 99.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल परिणाम 91.46 फीसदी और वर्ष 2019 में 91.10 फीसदी रहा था।

10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकृत 2097128 विद्यार्थियों में से 2076997 विद्यार्थी पास घोषित किए गए हैं। पिछले साल की तरह तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट इस बार भी सबसे अच्छा (99.99) रहा है। पिछले साल 99.28 रहा था। दूसरे स्थान पर बेंगलुरु रीजन (99.96) और तीसरे स्थान पर चेन्नई (99.94) रहा।

CBSE 12th Result : 12वीं का रिजल्ट जारी, बिहार से 98.65 फीसदी हुए पास, पटना जोन रहा 14वें स्थान पर

– केंद्रीय विद्यालय और सीटीएसए का रिजल्ट 12वीं की तरह 10वीं में भी 100 फीसदी रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 99.99 फीसदी, सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 96.03 फीसदी, सरकारी सहायत प्राप्त स्कूलों का 95.88 फीसदी और प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 99.57 फीसदी रहा।

12:00 PM : सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here