BSSC CGL Paper Leak News: बिहार में BSSC CGL पेपर लीक का मामला गरमा गया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित CGL परीक्षा को रद्द करने को लेकर छात्रों ने बुधवार को पटना में जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
परीक्षा के पहले दिन से प्रश्न पत्र आउट होने के बाद दूसरे दिन भी कई तरह के मामले सामने आए। इसको लेकर छात्र परीक्षा हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
BSSC CGL Paper Leak: बिहार में बीएसएससी पेपर लीक का मामला गरमा गया है। पेपर लीक के बाद बीएसएससी की परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर राजधानी पटना में सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
छात्रों ने पटना कॉलेज गेट से प्रदर्शन शुरू किया
छात्रों ने पटना कॉलेज गेट से प्रदर्शन शुरू किया। छात्रों का कहना है कि BSSC CGL-3 सचिवालय सहायक की सभी शिफ्ट की परीक्षाओं को रद्द किया जाना चाहिए।
छात्रों का आंदोलन पटना कॉलेज से शुरू होकर गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, हथुआ मार्केट, गांधी मैदान जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा पर पहुंचा। इस बीच प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। ।
#WATCH बिहार: BSSC उम्मीदवारों ने राज्य सरकार के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। pic.twitter.com/rmY62UyeJX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2023
#WATCH | Patna: Bihar Police lathi-charge Bihar Staff Selection Commission (BSSC) aspirants who were protesting against the state govt over paper leak pic.twitter.com/25TuAlX9zo
— ANI (@ANI) January 4, 2023
BSSC CGL Paper Leak : पहली शिफ्ट की परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक की जानकारी सामने आ गई
बता दें कि BSSC परीक्षा की पहली शिफ्ट में ही परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक की जानकारी सामने आ गई थी. इसे लेकर गिरफ्तारी भी हुई जिसके बाद से छात्र सभी तीनो शिफ्ट की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने तीनो शिफ्ट की परीक्षाओं में धांधली होने का दावा भी किया.
लगभग 9 लाख उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि परीक्षा रद्द कर पुन: परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए ताकि सभी को एक फेयर चांस मिल सके।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
बिहार की सभी बड़ी खबरें जानने हेतु ज्वॉइन करें
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here