BSEB PATNA : राज्य में इंटरमीडिएट पास अविवाहित लड़कियों के लिए अच्छी खबर है सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत चार लाख 12 हजार 469 इंटर उत्तीर्ण अविवाहित लड़कियों को बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपये का भुगतान अगले सप्ताह तक सुनिश्चित करने जा रही है. यह राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी इसके लिए शिक्षा विभाग ने चार सौ करोड़ रुपये सभी जिलों को जारी किया है.
25- 25 हजार का लाभ दिया जाएगा
इसी तरह सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत एक लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रुपये का भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. शिक्षा विभाग के मुताबिक पिछले वर्ष तीन लाख 28 हजार 431 इंटर पास अविवाहित लड़कियों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन्हें दस-दस हजार रुपये भुगतान का भुगतान किया गया था. इस बार सीएम नीतीश कुमार की घोषणा और मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद इंटर पास अविवाहित गर्ल्स को 25 25 हजार का लाभ दिया जा रहा है.
बिहार सरकार दे रही हैं इंटर पास युवाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह , यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन
BSEB PATNA : इंटरमीडिएट पास अविवाहित लड़कियों के आवेदन प्राप्त हुए
अररिया में 6299, अरवल में 4404, औरंगाबाद में 11857, बांका में 6117, बेगूसराय में 14207 भागलपुर में 12044, भोजपुर में 12872, बक्सर में 7263, दरभंगा में 15060, पूर्वी चंपारण में 16576, गया में 17947, गोपालगंज में 14034, जमुई में 5470, जहानाबाद में 4016, कटिहार में 7279, खगडिया में 5270, किशनगंज में 3567, लखीसराय में 488 3. मधेपुरा में 8607, मधुवनी में 19080, मंगेर में 5736 और समेत अन्य जिलों में लाभुक शामिल हैं. मुजफ्फरपुर में 18933
एक लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि 50-50 रुपए का भुगतान शीघ्र मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत चार सौ करोड़ रुपये जारी।
Apply मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – CLICK HERE
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here