BSEB : इंटर सत्र 2022-24 में 17 लाख से अधिक सीटों पर होगा एडमिशन, आवेदन की तिथि जल्द, संकायवार सीटों की सूची जारी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

BSEB OFSS 11th Admission 2022: इंटरमीडिएट में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जायेगी. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 12,86,971 स्टूडेंट्स सफल कुल 3664 प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में सीटों की संख्या करीब 17.50 लाख से अधिक है इससे पहले पिछले सत्र में 17 लाख दो हजार सीटों पर 11वीं में एडमिशन हुआ था इनमें कुछ सोटे बाद में बढ़ भी गयी थी. इस बार 11वीं में संकाय का चुनाव करना स्टूडेंट्स के लिए आसान को जायेगा, कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में काफी अधिक सीटें है।

एडमिशन के संबंध में शीघ्र ही निर्णय लेकर ओएफएसएस वेवसाइट पर निर्देश जारी किया जायेगा, सीबीएसई के बहुत सारे स्टूडेंट्स इंटर में चाहते हैं एडमिशन क और सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाने वाले अभिभावक इस बार भी अपने स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड में एडमिशन करने की सोच रहे हैं अभिभावक कहते हैं के बोई में काफी सुधार हुआ है. सीबीएस रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड में की एडमिशन करने करने की योजना है.

इंटर के 17.5 लाख सीटो पर होगा दाखिला – BSEB OFSS ( 11th ) Inter Admission 2022?

इंटर में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियो को विस्तार से OFSS Bihar Board Inter Admission 2022 के तहत जारी न्यू अपडेट्स के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले हम आपको बता दे कि, बिहार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा,2022 में, कुल 12,86,971 विद्यार्थियो ने, सफलता प्राप्त की,
  • बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा समिति, पटना द्धारा इंटर, 2022 में, दाखिले हेतु कुल 17.5 लाख सीटें तय गई है जिन पर विद्यार्थियो को दाखिला दिया जायेगा
  • ताजा मिले आंकड़ो के अनुसार, आपको बता दे कि, प्लस टू / इंटर स्कूलो / कॉलेजो में, इंटर दाखिले हेतु कुल 17.50 लाख सीटें रिक्त घोषित की गई है,
  • इस बार विद्यार्थियो की तुलना में, सीटो की संख्या अधिक पाई जा रही है जिसकी वजह से हमारे सभी विद्यार्थियो को अलग – अलग संकायो में, दाखिला लेने में, किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा,
  • वहीं बालिका शिक्षा की बात करें तो हम आपको बता दे कि, इस बार कुल 6 लाख से अधिक बालिका छात्रायें इंटर, 2022 मे, दाखिला लेंगी आदि।
Join Job And News Update
For TelegramFor Twitter
FaceBook What’s app
For WebsiteFor YouTube

पूरी जानकारी – BSEB OFSS ( 11th ) Inter Admission 2022?

यहां पर हम अपने सभी विद्यार्थियो को विस्तार से एक तालिका मदद से बतायेगे कि, किस संकाय में कितनी सीटे रिक्त है, कितने विद्यार्थी पास हुआ है व बालक – बालिका विद्यार्थियो का अनुपात क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं –

इंटर, 2022 में दाखिला हेतु विभिन्न संकायो में रिक्त सीटो की संख्या?
संकाय का नामरिक्त सीटो की संख्या
कला संकाय7 लाख 68 हजार 156 सीटें
विज्ञान संकाय7 लाख 2 हजार 576 सीटें
वाणिज्य संकाय2 लाख 29 हजार 748 सीटें
कृषि1,520 सीटें
किस श्रेणी में कितने विद्यार्थियो ने, सफलता प्राप्त की?
श्रेणीसफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो की कुल संख्या
प्रथम श्रेणी4 लाख 24 हजार 597 विद्यार्थी
द्धितीय श्रेणी5 लाख 10 हजार 411 विद्यार्थी
तृतीय श्रेणी3 लाख 47 हजार 637 विद्यार्थी
मैट्रिक, 2022 में कितने छात्र व छात्राओ ने सफलता प्राप्त की?
विद्यार्थी विद्यार्थियो की संख्या
बालक विद्यार्थी6 लाख 78 हजार 110
बालिका विद्यार्थियो की संख्या6 लाख 08 हजार 861
इंटर, 2022 में दाखिले हेतु स्कूलो की संख्या?
स्कूलो का प्रकारसीटो की संख्या
कॉ – एड स्कूल4 लाख 61 हजार 771 सीटें
केवल बालक विद्यार्थी स्कूल15 हजार 213 सीटें

Inter Admission 2022 Required Document

  • Class 10th Passing Marksheet
  • Roll Code, Roll No and Date of Birth
  • Email ID & Mobile Number
  • Passport Size Photograph
  • और दूसरे जरूरी Documents

महत्वपूर्ण लिंक्स

Online ApplyLink Active Soon
Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here