BSEB 12th Toppers List 2022 Live Updates : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 का result वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। यहां रोल नंबर व रोल कोड डालकर अपना रिजल्ट चेक करें।
बिहार बोर्ड टॉपरों की सूची
आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया कुमारी ने टॉप किया है
वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार, बिनीत सिंह, पीयूष ने टॉप किया है।
विज्ञान में शौरव कुमार व अर्जुन कुमार टॉपर बने हैं।
बिहार बोर्ड इंटर में 80.15 प्रतिशत छात्र हुए सफल, कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता बने स्टेट टॉपर
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 6 लाख 83 हजार 920 छात्र और 6 लाख 41 हजार 829 छात्राएं शामिल थीं. आर्ट्स में 79.3 % बच्चे पास हुए हैं. जिसमें 81.28 % लड़कियां और 76.66 लड़के पास हुए हैं.
कॉमर्स में 93.99 % लड़कियां और 88.12 % लड़के पास हुए हैं. कुल मिलाकर वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इसबार साइंस में 83.7 % लड़कियां और 77.89 % लड़के पास हुए हैं. कुल मिलाकर विज्ञान संकाय में लगभग 79% प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. सभी संकायों को मिलाकर इसबार 80.15 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
साइंस के टॉपर
साइंस में नवादा केएलएस कॉलेज के सौरव कुमार और औरंगाबाद प्लस टू अशोक स्कूल के अर्जुन कुमार ने 472 अंक (94.4 फीसदी) हासिल कर संयुक्त रूप से टॉप किया। 3. राज रंजन- पूर्वी चंपारण 4. सेजल कुमारी-गया 5. विष्णु कुमार- पटना 6. सुभम कुमार वर्मा-लखीसराय 7. संजीत कुमार-मधेपुरा 8. लवकेश कुमार-औरंगाबाद 9. गौतम कुमार-समस्तीपुर 10. स्वाति कुमारी-मुजफ्फरपुर 11. अंशूल कुमार-जहानाबाद 12. विद्यानंद कुमार-दरभंगा 13. शिवदयाल कुमार-नवादा
आर्ट्स- 1. संगम राज-गोपालगंज 2. श्रेया कुमारी-कटिहार 3. ऋतिका रत्ना-मधेपुरा 4. रातरानी कुमारी-कैमूर 5. शराफत आलम-अररिया 6. ममता कुमारी-मधेपुरा
कॉमर्स स्ट्रीम में पटना बीडी कॉलेज के अंकित कुमार गुप्ता ने 473 अंक ( 94.6 फीसदी ) हासिल कर टॉप किया है। 2. विनित सिन्हा- नवादा 3. पियूष कुमार- पटना 4. मुस्कान सिंह-गया 5. अंजली कुमारी-गोपालगंज 6. सुधांशू रंजन-नवादा 7. मो. आकिब- दरभंगा 8. मो. इंतेखाब आलम-किशनगंज 9. मो. अम्मार अशहद-पटना 10. कमलेश मुखिया-दरभंगा
BSEB 12th Toppers List 2022 : बिहार बोर्ड 12th टॉपर्स लिस्ट जारी, यहाँ देखे किसने किया बिहार टॉप
BSEB 12th RESULT 2022 – CLICK HERE
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here