BSEB 12th Result 2022 Update : इंटर रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, विद्यार्थियों की बढ़ी धड़कनें, इसी माह जारी होगा इंटर का रिजल्ट, मूल्यांकन का काम हुआ पूरा

BSEB 12th Result 2022 Update
BSEB 12th Result 2022 Update

BSEB 12th Result 2022 Update : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी में आयोजित इंटर की परीक्षा तय शेड्यूल से पूरी हो चुकी है। इसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही शुरू हुआ। इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन के लिए समिति प्रशासन ने 26 फरवरी से तिथि निर्धारित की थी। मूल्यांकन कार्य समाप्त करने के लिए भी समिति प्रशासन ने आठ मार्च तक की डेडलाइन तय की थी।

देश भर में सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ही जारी करेगा।

देर-सबेर मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब पूरी संभावना है कि मार्च ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर देगा। कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों के साथ वोकेशनल कोर्सेज के रिजल्ट भी साथ ही जारी किए जाएंगे, जिसकी तैयारी अब अंतिम चरण में है। अगर इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट मार्च माह में ही जारी हो जाता है तो इस बार भी देश भर में सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ही जारी करेगा।

अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी नहीं होता था

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आमतौर पर इंटर की परीक्षा संचालन फरवरी माह में ही करता रहा है। लेकिन रिजल्ट जारी करने में बोर्ड प्रशासन को पहले दो से तीन माह का वक्त लग जाता था। अप्रैल से पहले कभी रिजल्ट जारी नहीं होता था। कई बार रिजल्ट जून माह में भी जारी किया गया है। कई बार बोर्ड प्रशासन रिजल्ट को संकायवार जारी करता रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों में यह स्थिति बदली है।

पिछले तीन साल से लगातार मार्च माह में रिजल्ट प्रकाशित कर रहा है बिहार बोर्ड

लगातार तीन सालों में तो स्थिति ऐसी रही है कि हर बार रिजल्ट मार्च माह में ही जारी हुआ है। वर्ष 2019 में समिति प्रशासन ने 30 मार्च 2019 को जारी कर दिया जबकि 2020 में सबसे पहले 24 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया गया। तब कोविड की शुरुआत ही हुई थी लेकिन इसका असर इंटर के रिजल्ट पर नहीं पड़ा। इसके बाद 2021 में भी कोविड के बीच दौर में भी परीक्षा फरवरी में हुई और रिजल्ट 26 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया।

Bihar Post Matric Scholarship : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 73 फीसदी आवेदनों का नहीं हुआ सत्यापन, यहाँ जाने कब तक जारी होगी स्कॉलरशिप की राशि

कई राज्यों में अभी तक परीक्षा भी नहीं हुई

एक ओर बिहार बोर्ड ने इंटर के साथ मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा भी पूरी कर ली है तो दूसरी ओर कई राज्यों में इंटर की परीक्षा अब तक समाप्त ही नहीं हुई है। कुछ राज्यों में तो इंटर की वार्षिक परीक्षा अभी तक शुरू भी नहीं हुई है। पड़ोसी राज्य झारखंड में तो इंटर की परीक्षा ही इस माह के आखिरी हफ्ते में शुरू हो रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंटर की परीक्षा होना तय था और इंटर की परीक्षाएं अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक चलेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी यही हाल है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

Bihar Board 12th Results 2022 : क्या जोड़े जाएंगे एडिशनल विषय के नंबर, यहाँ जाने कितना होगा पासिंग मार्क्स