BSEB 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड 12th के छात्रों का नया कारनामा इंटर की कॉपी में सवाल के जवाब में लिखा गाना, एक ने लिखा पास कर दीजिए, शादी तय है

BSEB 12th Result 2022 : इंटर परीक्षा का मूल्यांकन के दौरान छपरा शहर के एक केन्द्र से छात्र द्वारा गाना लिखा हुआ कॉपी वायरल हुआ है। जिसमें छात्र ने 21 नंबर सवाल के जवाब में लिखा है कि तोहरा अखिया के काजरा ही जान झगड़ा करा देले बा…. और 22 नंबर सवाल के जवाब में लिखा है कि तोरा बिना हुलिया बिरान लागे गोरी रे….। यह आर्ट विषय की कापी में लिखा गया है।

पास कराने के लिए पैसे भी कॉपी में डाल दिये हैं

वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कॉपी मूल्यांकन में तरह-तरह के जवाब छात्रों ने लिखे है। एक कापी में एक छात्र ने लिखा है कि मैडम पास करा दीजिए मेरी शादी तय हो गई है। कई कॉपी में ऐसे ही छात्राओं ने भी पास कराने के लिए अपील की है। इतना ही नहीं कितनों ने पूरे पेज खाली छोड़ दिये हैं। पास कराने के लिए अपील लिखते हुए पैसे भी कॉपी में डाल दिये हैं।

आप एक विषय में फेल कर रहे….2000 रुपए भेजिए पास करा देंगे

इंटर परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन हो रहा है। इस बीच छात्रों को फर्जीवाड़ा वाले कॉल भी आने लगे हैं। खलपुरा गांव के छात्र आशिष कुमार सिंह को एक कॉल गया। फोन करनेवाले ने खुद को बिहार बोर्ड का क्लर्क बताया। कहा कि आपको एक विषय में कम नंबर आ रहा है। आप फेल हो जाइयेगा। इसलिए दो हजार कम से कम इस खाता नंबर पर भेज दें। तभी पास कराया जा सकता है। पास अगर करना है तो पैसा भेजना पड़ेगा।

यह भी पढ़े : BSEB 12th Result 2022 Date : बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के टॉपर्स का सोमवार से शुरू होगा इंटरव्यू , 17 मार्च को जारी हो सकता है रिजल्ट

पंजीयन फार्म में अंकित नंबर पर ही छात्रों को आ रहे कॉल

अचरज की बात यह है कि छात्रों को जिस नंबर पर कॉल जा रहे हैं वह पंजीयन के समय डाला गया था। यानी पंजीयन में अंकित नंबरों पर ही कॉल जा रहा है। फोन करनेवाला कहता है हम बोर्ड के क्लर्क है। हमें लगा कि आप फेल हो रहे है इसलिए हमने फोन किया कि पास करा सके।

सीसीटीवी निगरानी में जांची कॉपी

मूल्यांकन केन्द्र में सीसीटीवी की निगरानी में कापी का मूल्यांकन किया गया है। एक दिन में औसतन 40 से 50 कॉपी का मूल्यांकन किया गया है। साइंस के पेपर में भी इस तरह की बात छात्रों द्वारा लिखे जाने की सामने आया है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

E Kalyan Inter Scholarship Status : 12वीं पास छात्राओँ के ई-कल्याण इंटर स्कॉलरशिप के Application Status जारी, यहाँ से करें चेक