BSEB 12th EXAM : कल है परीक्षा , मगर अभी भी 30 परीक्षा केन्द्रों पर बेंच-डेस्क नहीं उपलब्ध हो पाया है। हालांकि रविवार की देर शाम भी कई केन्द्रों पर बेंच-डेस्क गिराया, मगर यह 2-1 के अनुपात में परीक्षार्थियों को बैठाने के लिए काफी नहीं है।
सात केन्द्रों पर पंडाल लगाया जा रहा
डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी और परीक्षा कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे राजेन्द्र कुमार, रवि कुमार ने बताया कि 60 केन्द्र इंटर परीक्षा के लिए बनाये गये हैं। इनमें 50 फीसदी पर 2-1 के अनुपात में बैठाने की व्यवस्था हो गई है। बीबी कॉलेजिएट, राधा कृष्ण केडिया समेत कई केन्द्रों पर बरामदे में बैठाने की व्यवस्था की गई है। सात केन्द्रों पर पंडाल लगाया जा रहा है।
को सामवार दोपहर तक का अल्टीमेटम
कुछ केन्द्र ऐसे हैं, जहां पंडाल लगाने में भी जगह की कमी के कारण दिक्कत आ रही है। डीईओ ने कहा कि अलग-अलग केन्द्रों के लिए अलग-अलग बीईओ को जिम्मा दिया गया था। सभी को सामवार दोपहर तक का अल्टीमेटम दिया गया है।
BSEB 12th Exam : राज्य के 1471 परीक्षा केंद्रों में 988 केंद्रों पर बरामदे पर होगी परीक्षा
इंटर परीक्षा में 600 वीक्षकों ने नहीं दिया योगदान, होगी कार्रवाई
इंटर परीक्षा एक फरवरी से है और इसके लिए लगभग साढ़े तीन हजार वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, मगर जिले में अब तक लगभग 600 वीक्षकों ने विभिन्न केन्द्रों पर योगदान नहीं दिया है। इंटर परीक्षा में विभिन्न केन्द्रों पर योगदान नहीं करने वाले वीक्षकों की सूची रविवार को डीईओ को सौंपी गई। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि सभी वीक्षकों को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here