BSEB 12th Exam 2022: बिहार बोर्ड की तरफ से जारी इंटर के डमी एडमिट कार्ड में गलतियों की भरमार, यहाँ जाने कैसे होगा सुधार

BSEB 12th Exam 2022: बिहार बोर्ड की तरफ से जारी इंटर के डमी एडमिट कार्ड में त्रुटियों की भरमार है। किसी के नाम की स्पेलिंग गलत है तो किसी का विषय बदल गया है। ऐसे छात्र रोज सुधार के लिए स्कूल दौड़ रहे हैं। डमी एडमिट कार्ड में सुधार 25 अक्टूबर तक किया जाना है।

इंटर परीक्षा की डमी एडमिट कार्ड जारी की गई

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इंटर परीक्षा की डमी एडमिट कार्ड जारी की गई है। स्कूलों को मिले इस एडमिट कार्ड में लगातार गलतियां मिल रही हैं। स्कूलों का कहना है कि एडमिट कार्ड में गलती होने से छात्र परेशान हो रहे हैं।

BSEB Scholarship : BSEB Scholarship : इंटर परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण छात्राओं को मिलेगी 15-15 हजार रुपये की राशि, जल्द करें आवेदन अंतिम तिथि कल

ठीक कर बिहार बोर्ड भेजा जायेगा

हालांकि इसे ठीक कर बिहार बोर्ड भेजा जायेगा। जिला स्कूल के एक छात्र ने बताया कि उसका विषय ही बदल दिया गया है। साइकोलॉजी विषय की जगह उसके डमी एडमिट कार्ड पर पोल साइंस लिख दिया गया है। एक अन्य छात्र ने बताया कि उसके नाम में एक अक्षर की गलती है।

BSEB Scholarship : इंटर 2021 पास छात्रों का स्कॉलरशिप लिस्ट जारी, इस लिस्ट में आये छात्रो को मिलेगी छात्रवृत्ति, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

एडमिट कार्ड में नाम में गड़बड़ी की शिकायत

स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सभी गलत एडमिट कार्ड को सुधार के बाद बोर्ड भेजा जाएगा। बीबी कॉलेजियट के छात्र ने बताया कि उसके पिता के नाम में गलती कर दी गयी है। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि छात्रों ने एडमिट कार्ड में नाम में गड़बड़ी की शिकायत की है, उसे सुधारा जा रहा है।

यहाँ जाने कैसे होगा सुधार

बिहार बोर्ड की तरफ से जारी इंटर के डमी एडमिट कार्ड में त्रुटियों की भरमार को स्कूल और कॉलेज मे ही किया जाएगा। जीतने छात्रों के एडमिट कार्ड में नाम में गड़बड़ी वो अपने कॉलेज या स्कूल में इसे सुधार करने के लिए आवेदन देगें।

BSEB 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी,जाने कहाँ से मिलेगा डमी एडमिट कार्ड

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

BSEB EXAM: इंटर की सेंटअप परीक्षा शुरू, फिजिक्स के सबजेक्टिव सवालों ने किया परेशान