BSEB 10th Math exam cancelled : मैट्रिक गणित की परीक्षा हुई रद्द, 24 मार्च को होगी परीक्षा,  यहाँ पढ़ें पूरी ख़बर

BSEB 10th Math exam cancelled Exam 2022 : बिहार बोर्ड ने मोतिहारी के 25 परीक्षा केंद्र की मैट्रिक गणित की परीक्षा रद्द कर दी है। प्रश्नपत्र वायरल होने की जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद परीक्षा रद्द की गई है। इन केंद्रों पर मैट्रिक गणित की परीक्षा 24 मार्च को ली जाएगी। बोर्ड ने 25 परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी की है। ज्ञात हो कि 17 फरवरी को गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी।

परीक्षा अब 24 मार्च को प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से ली जाएगी।

मोतिहारी में प्रथम पाली के शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र बाहर आ गया। बाद में मिलान करने पर सही पाया गया। इसकी जानकारी पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी ने बोर्ड को दी। बोर्ड द्वारा जांच कमेटी बैठाई गयी।

बोर्ड ने 25 केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी है

जिला पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2022 के तहत मोतिहारी अनुमण्डलांतर्गत कुल 25 परीक्षा केन्द्रों (केन्द्र कोड–5501 से 5525) पर दिनांक 17.02.2022 के प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय (विषय कोड-110) की परीक्षा रद्द कर दी गयी है।

DocScanner 16 Mar 2022 8 01 am

BSEB 10th Math exam cancelled – 24 मार्च को होगी इन केंद्रों पर परीक्षा

उक्त विषय की परीक्षा के रद्द होनेस्वरूप इन सभी 25 परीक्षा केन्द्रों के प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के गणित विषय (विषय कोड-110) की पुनर्परीक्षा अब दिनांक 24.03.2022 (गुरुवार) को प्रथम पाली ( पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक) में आयोजित की जाएगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

Bihar Board 12th Result 2022: आज जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट , इन 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक