BSEB 10th Compartment Exam : मैट्रिक के कंपार्टमेंट का फॉर्म भरने की बढ़ाई गई तिथि, यहाँ देखें डिटेल्स

BSEB 10th Compartment Exam: मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का फॉर्म भरे जाने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से तिथि बढ़ा दी गई है। अब विलंब शुल्क के साथ छात्रों को 9 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जाने का मौका बोर्ड की ओर से दिया गया है।

150 रुपये विलंब शुल्क के साथ 9 अप्रैल तक कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म

पहले 6 अप्रैल तक ही फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में सभी स्कूल प्रभारियों को निर्देश जारी किया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि 150 रुपये विलंब शुल्क के साथ 9 अप्रैल तक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकेंगे।

परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 200 अनुमति शुल्क अलग से

इसके तहत सामान्य कोटि के छात्र-छात्राओं को विलंब शुल्क के साथ 1130 रुपये लगेगा, वहीं, आरक्षित कोटि के छात्र-छात्राओं के लिए 1015 विलंब शुल्क के साथ लगेगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि बेटरमेंट और एकल विषय अंग्रेजी की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 200 अनुमति शुल्क अलग से देंगे। इसे परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है। सभी स्कूल प्रभारी गाइडलाइन का पालन करेंगे निर्धारित छात्रों का फॉर्म भराना सुनिश्चित करेंगे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here