BRABU UG Admission 2024 Update : बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए 13 दिनों में आनलाइन आवेदन 50 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए कुल 54,525 आवेदन आए हैं। आर्ट्स, साइंस और कामर्स तीनों संकायों में से अब तक आर्ट्स में सबसे अधिक आनलाइन आवेदन आए हैं।
बिहार में सभी प्रमुख सरकारी नौकरियों और योजनाओं की नवीनतम अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें!
Join WhatsApp – Click Here
Join Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On What’s App Channel – Click Here
आर्ट्स में 46,529, कामर्स में 1,985 तो साइंस में 6,011 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-28 के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स में होने वाले नामांकन के लिए 18 अप्रैल से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि करीब एक महीने तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।
इसके बाद सीबीएसई, आइसीएसई समेत अन्य बोर्ड से बारहवीं पास छात्र- छात्राओं को आवेदन के लिए मौका दिया जाएगा। जून में मेरिट लिस्ट जारी करते हुए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नए सत्र की कक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने पहले ही कार्यक्रम जारी कर दिया है।
यह ख़बर अभी ताज़ा है और आप इसे सबसे पहले zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे अधिक जानकारी मिलेगी, हम इसे अपडेट कर रहें हैं। आप हमारे साथ जुड़े रहें और पाएं हर सच्ची ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
विषयवार आवेदनों की संख्या :
- एआइएच एंड सी 58,
- बांग्ला – 14,
- भोजपुरी पांच,
- अर्थशास्त्र – 453,
- अंग्रेजी 1039,
- भूगोल – 6615,
- हिंदी – 11955,
- इतिहास – 16099,
- होम साइंस 3062,
- एलएसडब्ल्यू – एक, गणित नौ,
- संगीत 128,
- दर्शनशास्त्र 51,
- राजनीति विज्ञान – 2698,
- मनोविज्ञान- 2950,
- संस्कृत – 90,
- समाजशास्त्र- 115,
- उर्दू – 1186,
- एकाउंटिंग एंड फाइनेंस – 1950,
- ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट – 10,
- मार्केटिंग – 25,
- बाटनी – 518,
- केमिस्ट्री – 382,
- इलेक्ट्रानिक्स – छह,
- गणित – 900,
- भौतिकी 1037,
- जूलाजी – 3168।
कामर्स में 1,985 तो साइंस में 6,011 आवेदन हुए प्राप्त, शैक्षणिक चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए एक माह तक चलेगी प्रक्रिया
इतिहास में सबसे अधिक आवेदन का ट्रेंड बरकरार :
स्नातक कोर्स में
नामांकन के लिए अब तक इतिहास में सबसे अधिक आवेदन होता है। इस वर्ष भी यही ट्रेंड बरकरार है। इतिहास में नामांकन के लिए अब तक 16,099 आवेदन आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर हिंदी है। इसमें 11,955 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
भूगोल में 6,615 छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन किए हैं। होम साइंस में 3,062, उर्दू में 1,186, मनोविज्ञान में 2,950, राजनीति विज्ञान में 2,698, जूलाजी में 3168 आवेदन आए हैं।
भोजपुरी में पांच तो इलेक्ट्रानिक्स में केवल छह आवेदन :
अब तक पांच विषयों में दहाई अंक से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। भोजपुरी में पांच, इलेक्ट्रानिक्स में छह व गणित में नौ आवेदन आए हैं। एलएसडब्ल्यू में एक ही छात्र ने आवेदन किया है।
पिछले दिनों विश्वविद्यालय ने तीन कालेजों में संचालिच आठ सेल्फ फाइनेंस कोर्स में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन करने की सुविधा दे दी है। इसके तहत भी अब छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए अप्लाई करेंगे।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की सहायता से हमने आपको पूरी नई अपडेट के बारे में बताया है ताकि आप इससे पूरा लाभ उठा सकें। आखिरकार, आर्टिकल के अंत में, हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आया होगा, और आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करेंगे।
बिहार में सभी प्रमुख सरकारी नौकरियों और योजनाओं की नवीनतम अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें!
Join WhatsApp – Click Here
Join Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟