BRABU UG Admission 2022 : बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिए -अप्रैल में प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको लेकर विवि ने तैयारी शुरू कर दी है। जिन संबद्ध डिग्री कालेजों को पिछले सत्र में नामांकन की मान्यता मिली है। उन्हें 30 मार्च तक संस्थान में आधारभूत संरचना और शिक्षकों की नियुक्ति की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विद्यार्थी आवेदन करेंगे
स्थायी संबंधन व अंगीभूत कालेजों में सीटों की संख्या नहीं बढ़ेगी। वहीं नव संबंधन वाले कालेजों में सीटों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। इस वर्ष भी कालेज सीधे विद्यार्थियों का नामांकन नहीं ले पाएंगे। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विद्यार्थी आवेदन करेंगे। यहां अधिकतम पांच कालेजों का विकल्प मिलेगा।
डीएसडब्ल्यू प्रो. अजीत कुमार ने बताया
विद्यार्थियों को प्राप्त अंक के आधार पर विधि की ओर से कालेज आवंटित किया जाएगा। पहले तीन बार केंद्रीकृत मेघासूची जारी की जाएगी। इसके बाद भी यदि सीट रिक्त रहता है तो चौथी और पांचवीं मधा सूची पर भी विचार किया जा सकता है। डीएसडब्ल्यू प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि नव संबंधनवाले कालेजों में बिना प्रायोगिक वाले विषयों में वर्तमान में 64 और प्रायोगिक वाले विषयों में 32 सीटें निर्धारित हैं।
गैर प्रायोगिक विषयों में 96 और प्रायोगिक वाले विषयों में सीटों की संख्या 64 की जाएगी
सीटों में वृद्धि के बाद गैर प्रायोगिक विषयों में 96 और प्रायोगिक वाले विषयों में सीटों की संख्या 64 की जाएगी। इसको लेकर संबंधित संस्थानों को पत्र भेजकर आधारभूत संरचना और शिक्षकों की नियुक्ति की स्थिति का विवरण मांगा गया है। 30 मार्च तक रिपोर्ट मिलने के बाद पहले सीट विस्तार किया जाएगा। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू की जाएगी।
आंकड़ा दो लाख से अधिक हो जाएगा
108 कालेजों में 1.55 लाख हैं सीटें वर्ष 2021 तक विवि के क्षेत्राधिकार में पांच जिलों में स्नातक स्तर तक की पढ़ाई के लिए कुल 108 कालेज हैं। इनमें 1.55 लाख सीटें निर्धारित हैं। नव संबंधन बाल कालेजों में सीटों की संख्या विस्तारित किए जाने के बाद यह आंकड़ा दो लाख से अधिक हो जाएगा।
पिछले सत्र में 1.13 लाख छात्र-छात्राओं ले लिया नामांकन :
सत्र 2021-24 में यूनिवर्सिटी के 108 कालेजों को मिलाकर कुल 1.13 लाख विद्यार्थियों ने नामांकन कराया। कई संबद्ध डिग्री कालेजों को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मान्यता मिली। इस कारण भी उनमें सीट खाली रह गईं। वहीं अंगीभूत कालेजों में प्रमुख विषयों में सीटें भर गईं थीं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here