BRABU UG Admission 2022-25: सीबीएसई प्लस टू के रिजल्ट के लिए आवेदन करने वाले 1.34 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का स्नातक में दाखिला रुका है। बावजूद इसके बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन मेरिट लिस्ट निकालने को लेकर असमंजस में है।
मेरिट लिस्ट निकालने पर सीबीएसई से प्लस टू छात्र अप्लाई से वंचित रह जाएंगे
इसके कारण बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इंतजार करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन का भी मानना है कि आवेदन की गति अब थम गई है। नए आवेदन और नहीं आ रहे हैं, लेकिन मेरिट लिस्ट निकालने पर सीबीएसई से प्लस टू छात्र अप्लाई से वंचित रह जाएंगे।
बिहार बोर्ड का रिजल्ट इस बार दो माह पहले ही आ गया था
इसी वजह से विवि को तीसरी बार आवेदन की तिथि बढ़ानी पड़ी थी। इसमें अब दो दिन और बचे हैं। फिर भी यह तय नहीं हो पा रहा है कि मेरिट लिस्ट निकाला जाए या नहीं। दरअसल, बिहार बोर्ड का रिजल्ट इस बार दो माह पहले ही आ गया था। जबकि सीबीएसई का रिजल्ट अब तक नहीं आया है।
आवेदन थमा फिर भी नहीं निकल रही मेरिट लिस्ट
यूएमआईएस समन्वयक ने कहा वीसी से निर्देश पर – आगे निर्णय होगा कि अब और तिथि बढ़ेगी या नहीं यूएमआईएस समन्वयक डॉ. टीके डे ने कहा, आवेदन में वृद्धि नहीं हो रही है। मेरिट लिस्ट निकाली जा सकती है। लेकिन, बीसी से निर्देश लेकर एक दो दिनों में निर्णय होगा। सीबीएसई बोर्ड में अंक अधिक अंग्रेजी आते हैं। बाद में अलग से आवेदन लेने पर मेरिट लिस्ट सही नहीं होगी।
छात्रों का सवाल : इंटर रिजल्ट समय पर आने का भी नहीं मिला फायदा
आवेदन करने वाले छात्रों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। हर दिन ऐसे दर्जनों छात्र-छात्राएं कॉलेजों में दाखिले के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं। एलएस कॉलेज में नामांकन के इच्छुक छात्र रत्नेश कुमार ने कहा कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट समय पर आने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन के कारण उनलोगों का सेशन शुरुआत में ही लेट होगी।
अलग से पोर्टल खोल आवेदन ले तो उनलोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा
उन्होंने सवाल किया कि जब बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार नहीं कर रहा है तो विवि क्यों नहीं? सीबीएसई का रिजल्ट आने पर उन छात्रों से के लिए अलग से पोर्टल खोल आवेदन ले तो उनलोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Brabu परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here