BRABU: बिहार विश्वविद्यालय की पीजी फस्ट सेमेस्टर सत्र-2020-22 की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. विश्वविद्यालय के नये व पुराने परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा होनी है।
बहिष्कार या गड़बड़ी किये जाने पर दुबारा परीक्षा नहीं लेने की चेतावनी
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा के बहिष्कार या समूह में अनियमितता किये जाने पर दुबारा परीक्षा आयोजित नहीं होगी, सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं.
पैट 2021 के लिए खुला पोर्टल, दो जुलाई तक आवेदन
मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पैट-2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. दो जुलाई तक आवेदन का समय दिया गया है. पैद- 2021 के लिए पिछले साल दिसंबर तक आवेदन लिया गया था।
2020 के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैद-2021 की तैयारी शुरू हो जायेगी
इस दौरान स्नातक सत्र 2018-21 का रिजल्ट नहीं आने से इस सत्र के अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह गये थे, वहीं जो अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं, वे छह महीने से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. कुलपति के आदेश पर छह दिनों के लिए पोर्टल खोला दो जुलाई को रात 12 बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. अधिकारियों का कहना है कि 2020 के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पैद-2021 की तैयारी शुरू हो जायेगी।
Brabu परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
BRABU: इतिहास विभाग में पैट इंटरव्यू से पहले कॉन्सेप्ट नोट अनिवार्य नहीं, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी