बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के कर्मचारी थाली पीटकर अपनी बात यूनिवर्सिटी प्रशासन को सुनाएंगे। पूरे यूनिवर्सिटी परिसर और कुलपति आवास के सामने यह प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी बिहार राज्य विश्वविद्यालय में महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के मीडिया प्रभारी अमूल्य कुमार ने शनिवार को दी।
इससे पहले यूनिवर्सिटी में चल रहे कर्मचारियों के धरने में पूर्व मंत्री अजीत कुमार, एमएलएसी प्रो. संजय कुमार सिंह और पूर्व विधायक सह यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ के संरक्षक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला पहुंचे।
जब तक सभी मांगों की पूर्ति नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन कर्मचारियों की मांग को जल्द पूरा करें, नहीं तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि वे अपनी एकजुटता कायम रखते हुए जब सभी मांगों की पूर्ति नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रखें। विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह कर्मचारियों की ही लड़ाई नहीं है बल्कि विश्वविद्यालय से भ्रष्टाचार व अराजकता को दूर करने की लड़ाई है।
धरना में कई सिंडिकेट सदस्य भी पहुंचे
कर्मचारी संगठन के धरना में कई सिंडिकेट सदस्य भी पहुंचे। मौके पर डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. धनंजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार, डॉ. सुनील कुमार सिंह, बूटा महासचिव डॉ. अवधेश प्रसाद सिंह, बुस्टा महासचिव रमेश कुमार गुप्ता, फतेह बहादुर सिंह व अरुण कुमार सिंह शामिल थे। मौके पर इन्द्र कुमार दास, राम कुमार, गौरव, राजीव रंजन, अभिषेक कुमार, आभास कुमार, राघवेंद्र कुमार, संजीव कुमार, उमाशंकर सिंह, चक्रपाणी, राजेश कुमार, राजीव कुमार, निशांत शेखर थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here
BRABU : स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- टू की परीक्षा में हो सकती है देरी, यहां पढ़ें पूरी वजह