BRABU TDC Part 1 Exam 2021 : बिहार यूनिवर्सिटी ने स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन के Exam Form भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है।
अब 20 अप्रैल तक भर सकेंगे फॉर्म:
अब तक स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- 1 का Exam Form भरने से वंचित विद्यार्थियों के लिए यह Good News है। बताते चलें की 12 से 20 April, 2022 तक विद्यार्थी Online Exam Form भर कर आवेदन का Verification कॉलेज से करायेंगे।
हजारों छात्र – छात्रा परीक्षा फॉर्म भरने से रह गये हैं वंचितः
बता दें कि हजारों छात्र- छात्रा स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन के Online Exam Form भरने से वंचित रह गये हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने Online Exam Form भरने के बाद आवेदन का Verification कॉलेज से नहीं कराया है। इसे देखते हुए तिथि विस्तार का निर्णय लिया गया है
परीक्षा नियंत्रक ने बताया:
बिहार यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 Arts, Science एवं Commerce संकाय के प्रतिष्ठा एवं सामान्य पाठ्यक्रम के रेगुलर, प्रोमोटेड और पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया गया है। उन्होंने बताया की बिना विलंब शुल्क के साथ स्नातक पार्ट वन का फॉर्म भरने की तिथि बढाई गयी है।
BRABU : स्नातक पार्ट- 1 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक फॉर्म भरने का मौका, ऑफिशियल नोटिस जारी pic.twitter.com/ZNQzbdYaG0
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) April 11, 2022
BRABU TDC Part 1 Exam 2021: इस बार यूनिवर्सिटी ने छात्रों को कॉलेज में उपस्थित होकर फॉर्म भराने का आदेश दिया है ताकि छात्र अपने सामने सभी रिकार्ड देख लें और बाद में पेडिंग का मामला नहीं हो। इसके साथ ही छात्रों के हस्ताक्षर भी ऑनलाइन फॉर्म भरने में अपलोड करना है। कॉलेजों ने रिपोर्ट दी है कि छात्र फॉर्म भरने को कॉलेजों में आ ही नहीं रहे हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here