BRABU TDC Part 2 Special Result : कॉमर्स के छात्रों का आर्ट्स में दिख रहा रिजल्ट, छात्र परेशान, यहाँ जाने इस मामले पर परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

BRABU TDC Part 2 Special Result : बिहार यूनिवर्सिटी में पार्ट टू की विशेष परीक्षा में पेंडिंग के अलावा दूसरी गड़बड़ी सामने आयी है। कॉमर्स के छात्रों का रिजल्ट आर्ट्स में दिख रहा है। जिन छात्रों ने एमआईएल विषय की परीक्षा दी थी, उनका रिजल्ट सब्सिडियरी हिन्दी के रूप में दिख रहा है। इससे छात्र परेशान हैं।

एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी की छात्रा छोटी कुमारी ने बताया

एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी की छात्रा छोटी कुमारी ने बताया कि वह B.Com की छात्रा है और उसने MILकी परीक्षा दी थी, लेकिन जब रिजल्ट जारी हुआ तो रिजल्ट पर हिन्दी Subsidiary लिखा हुआ है।

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी ऑडिटर ने मांगा कन्या उत्थान का हिसाब, यहाँ जाने DSW ने क्या कहा

आरएन कॉलेज के छात्र हर्षित कुमार बताया

आरएन कॉलेज के छात्र हर्षित कुमार ने भी यही शिकायत की। उन्होंने बताया कि अब रिजल्ट को लेकर परेशान हैं। इस संबंध में कई छात्र संगठनों ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी सौंपा है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि छात्रों की जो शिकायत है, उसे जल्द दूर कर दी जायेगी।

Bihar University में रिजल्ट, एडमिशन, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here