BRABU TDC PART 2 EXAM 2022: बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक (2019-22) पार्ट टू के जनरल और सब्सिडियरी के छात्रों की परीक्षा कल से शुरू होगी।
दो शिफ्ट में 26 अगस्त तक ली जायेगी परीक्षा
परीक्षा दो शिफ्ट में 26 अगस्त तक ली जायेगी। इसके लिए सभी जिलों में केंद्र बनाया गया है। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी।
BRABU TDC PART 2 EXAM : ऑनर्स के छात्र-छात्राओं की परीक्षा मंगलवार को खत्म
ऑनर्स के छात्र-छात्राओं की परीक्षा मंगलवार को खत्म हो गयी. यह सत्र एक साल देर से चल रहा है. यूनिवर्सिटी की ओर से सितंबर में पार्ट टू का रिजल्ट जारी करने का समय तय किया गया है। brabu part 2 exam routine 2022
ऑनर्स की परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन की तैयारी शुरू
ऑनर्स की परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. नवंबर में पार्ट थर्ड की परीक्षा लेकर फरवरी 2023 तक फाइनल रिजल्ट देना है।
एग्जाम के शेड्यूल (brabu tdc part 2 exam routine)
- 05 अगस्त फिलॉसफी, बॉटनी, एमबी होम साइंस
- 13 अगस्त इकोनॉमिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स म्युजिक, फिजिक्स, मैथ ( आर्ट्स)
- 16 अगस्त सोशियोलॉजी, केमिस्ट्री साइकोलॉजी
- 24अगस्त एआइएच एंड सी, पीइडीआइ हिस्ट्री
- 25 अगस्त लेबर एंड सोशल वेलफेयर पॉलिटिकल साइंस
- 1 7अगस्त एमआइएल (एनएच) जियोग्राफी, जूलॉजी 20 अगस्त एमआइएल एलएल
- 22 अगस्त एमआइएल ( आर्ट्स ग्रुप ए व बी) मैथ (साइंस)
- 26 अगस्त एमआइएल (आर्ट्स ग्रुप सी ) पी के एंड जे
- 23 अगस्त एमआइएल
BRABU Revised Progamme for T.D.C. Part 2 pic.twitter.com/XYAuSIDXzc
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) July 20, 2022
बिहार यूनिवर्सिटी की परीक्षा समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here