BRABU RESULT : स्नातक सत्र 2019-22 Part-1 और PG का रीजल्ट फिर से Link Active हो गया है, छात्र यहाँ से देख सकते हैं रीजल्ट

BRABU RESULT : स्नातक सत्र 2019-22 Part-1 का रीजल्ट फिर से Link Active हो गया है, छात्र यहाँ से देख सकते हैं रीजल्ट। स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट वेबसाइट से हटा, आशंका में छात्र कि कहीं फेरबदल न हो स्नातक पार्ट बिहार 2019-22 सत्र का रिजल्ट वेबसाइट से हटा लिया गया है। छात्र इसे लेकर आशंकित हैं। छात्रों के अनुसार, जब उन्होंने वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए लिंक क्लिक किया तो पेज नहीं खुला।

15 दिनों में सभी पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के बाद कॉलेजों को टीआर के साथ अंक पत्र भी जारी

हालांकि, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि इसमें चिंता करने वाली बात नहीं है। पेंडिंग रिजल्ट में सुधार किया जा रहा है। अधिकतर पेंडिंग रिजल्ट ठीक हो गया है। छात्रों में संशय की स्थिति न हो, इसलिए ऐसा किया गया। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में सभी पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के बाद कॉलेजों को टीआर के साथ अंक पत्र भी जारी किया जाएगा।

प्रैक्टिकल के अंक मंगाए जा रहे हैं

स्नातक पार्ट का रिजल्ट पिछले साल ही आया था। लेकिन, प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षा का रोल नंबर मैच नहीं करने के कारण काफी संख्या में छात्रों के रिजल्ट पेंडिंग हो गए थे। प्रैक्टिकल के सही रोल नंबर नहीं होने से ऐसे छात्रों के रिजल्ट पर अनुपस्थित शो कर रहा था। अलग से टैबुलेटर नियुक्त करने के साथ ही कॉलेजों से सही रोल नंबर के साथ प्रैक्टिकल के अंक मंगाए जा रहे हैं।

(नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते)

TDC(2019-20) PART-I RESULT – CLICK HERE

PG(19-21) 1ST SEMESTER RESULT – CLICK HERE

Bihar Unlock : बिहार सरकार का बड़ा फैसला कल से खुलेंगे सभी स्‍कूल-कालेज और कोचिंग संस्‍थान

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here