BRABU PG RESULT: पीजी सेकेंड सेमेस्टर की कॉपियों की री-चेकिंग में बढ़ गए 12 से 16 नंबर, रिजल्ट जारी

BRABU PG RESULT: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट को सुधार के बाद फिर से जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट में छात्रों के नंबर 12 से 16 अंक तक बढ़ गए हैं। जिस छात्र को पहले 50 नंबर थे, री-चेकिंग के बाद उसे 66 नंबर तक मिले हैं। री-चेकिंग में छात्रों को वेरीगुड के रीमार्क्स भी दिए गए हैं।

BSEB 12th Exam 2022: बिहार बोर्ड की तरफ से जारी इंटर के डमी एडमिट कार्ड में गलतियों की भरमार, यहाँ जाने कैसे होगा सुधार

छात्रों ने काफी हंगामा किया था

पहली बार जारी रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्रों को फेल कर दिया गया था। इसके बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया था। हंगामे के बाद परीक्षा बोर्ड की बैठक में कापियों के री-चेकिंग का निर्देश दिया गया था।

BRABU GUEST TEACHER: दो जगह काम करने वाले गेस्ट टीचर हटाए जाएंगे, उप सचिव ने भेजा पत्र, राशि वसूली के साथ-साथ कार्रवाई का निर्देश

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. अजीत कुमार से भी मुलाकात

BRABU PG RESULT: इस मामले को लेकर कुछ छात्रों ने यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. अजीत कुमार से भी मुलाकात की और कुलपति को भी ज्ञापन सौंपा था।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here