BRABU PG Admission 2021 : पीजी सत्र 2021-23 के 1st सेमेस्टर में एडमिशन आज से, छात्रों के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी

BRABU PG Admission 2021 : बिहार यूनिवर्सिटी PG सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए 1st मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है। नामांकन आज से शुरू होगी जो 25 अगस्त 2022 तक चलेगी पहली सूची में करीब 5400 छात्रों को शामिल किया गया है।

वही 12000 लगभग छात्रों ने आवेदन किया था पीजी में नामांकन के लिए करीब 6800 सीटें निर्धारित हैं। (PG 1st मेरिट लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Download करें।)

UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे कहा

UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे कहा Allotment पीजी विभागाध्यक्षों और कालेजों में जाकर नामांकन करा सकते हैं, Merit List तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है। जिन विद्यार्थियों ने अंक बढ़ाकर दे दिया था।

प्रतिदिन नामांकन की स्थिति करेंगे अपडेट

बता दे कि यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे कहा कॉलेज और पीजी विभागों को कहा गया है कि प्रतिदिन नामांकन लेने के बाद संध्या में उसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं। इससे अंतिम दिन तक नामांकित विद्यार्थियों की संख्या का आकलन कर शीघ्र ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी।

पीजी विभाग और कालेजों में भी कटआफ रहा हाई

विश्वविद्यालय के पीजी विभागों और कालेजों में भी दर्जनभर विषयों में सामान्य कोटि के विद्यार्थियों का Cutoff अधिक रहा। सबसे अधिक Cutoff Commerce का रहा।

विश्वविद्यालय कामर्स विभाग में सामान्य कोटि का कटआफ 72 पहुंच गया। इसका मतलब, 72% या इससे अधिक अंक वाले विद्यार्थियों का ही नामांकन इस कोटि में लिया जा सकेगा।

BRABU: PG सत्र 2020-22 के 1st सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, 3500 छात्र हुए पास, रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ी, यहां जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

आवंटित कॉलेज में नामांकन लेना अनिवार्य

जिस विद्यार्थी का नाम कॉलेज या पीजी विभाग में आवंटित किया गया है। उन्हें उसमें अनिवार्य रूप से नामांकन लेना होगा। नामांकन नहीं लेने की स्थिति में उस सीट को रिक्त मानकर दूसरी सूची उसी आधार पर तैयार की जाएगी पहली सूची के बाद संबंधित छात्र नामांकन के लिए दावा नहीं कर सकेंगे।

नामांकन के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  1. स्नातक का अंकपत्र (Marksheet)
  2. महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (CLC)
  3. विश्वविद्यालय ऑनलाईन आवेदन प्रपत्र (Application Form )
  4. स्नातक का पंजीयन पत्र (Registration)
  5. स्नातक तृतीय खण्ड का प्रवेश पत्र ( Part 3 Admit Card)
  6. जाति प्रमाण पत्र (जिसे लागू हो) (Cast Certificate)
  7. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  8. फोटो (Passport Size Photo)
  9. ईमेल आईडी (Email I’d)
  10. मोबाइल नंबर (Moblie Number)
  11. दूसरे विश्वविद्यालय के छात्र / छात्रा नामांकन के पश्चात् माइग्रेशन के साथ विश्वविद्यालय में पंजीयन के लिए

नोट: – नामांकन के समय सभी कागजातों की मूलप्रति (Original) भी लाना अनिवार्य है

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here