BRABU PG 1st Merit List 2021 हुआ जारी : यहां से करें चेक, ये रहा डायरेक्ट लिंक, यहां जानें दाखिले की पूरी प्रक्रिया

BRABU PG First Merit List 2021-23 : बिहार यूनिवर्सिटी (BIHAR UNIVERSITY BRABU ) ने पीजी सत्र 2021-23 में नमांकन के लिए 5400 छात्रों की BRABU PG First Merit List 2021-23 गुरुवार को जारी कर दी।

History में 72 तो Hindi में 82 प्रतिशत पर दाखिला :

बिहार यूनिवर्सिटी के PG History विभाग में जेनरल छात्रों का कटऑफ 72.50 प्रतिशत गया है तो हिन्दी में 82.17 कटऑफ गया है।

गणित और केमेस्ट्री में कटऑफ ज्यादा गया

अंग्रेजी में जेनरल छात्रों के लिए 90 कटऑफ है। कॉमर्स में 86.38 प्रतिशत कटऑफ जारी किया गया है। साइंस विषयों में गणित और केमेस्ट्री में कटऑफ ज्यादा गया है।

केमेस्ट्री में 84.67 प्रतिशत तो गणित में 84.62 प्रतिशत कटऑफ जारी किया गया है। PG फिजिक्स में जेनरल छात्रों के लिए 79 प्रतिशत, बॉटनी के लिए 73.62 प्रतिशत कटऑफ गया। पीजी संस्कृत विभाग में दाखिले के लिए छात्रों को 88 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे। बांग्ला में दाखिले लिए 51 प्रतिशत कटऑफ गया है।

किस कॉलेज में कितना कटऑफ :

पीजी विभागों के अलावा पीजी कॉलेजों के लिए अलग मेरिट लिस्ट जारी की गई है। एलएस कॉलेज में बॉटनी में कटऑफ 81 प्रतिशत गया है तो केमेस्ट्री में 74.50 प्रतिशत है। हिन्दी में 63.50 प्रतिशत, इतिहास में 75.17 प्रतिशत, गणित में 85, परिसयन में 66 प्रतिशत कटऑफ गया है।

एमडीडीएम कॉलेज

एमडीडीएम कॉलेज में बॉटनी में सबसे ज्यादा कटऑफ 71.88 प्रतिशत, केमेस्ट्री में 67.71 प्रतिशत, इकोनॉमिक्स में 67.25 प्रतिशत, अंग्रेजी में 68.12 प्रतिशत, हिन्दी में 63.12 प्रतिशत, होम साइंस में 72.12 प्रतिशत कटऑफ गया है।

आरडीएस कॉलेज

आरडीएस कॉलेज में प्राचीन भारत में 66.75 प्रतिशत, बॉटनी में 75.25 प्रतिशत, केमेस्ट्री में 69, कॉमर्स में 80 प्रतिशत कटऑफ गया है। बेतिया के एमजेके कॉलेज में इकोनॉमिक्स में 67.25 प्रतिशत, अंग्रेजी में 67.62 प्रतिशत, भूगोल में 74.75, हिन्दी में 70 प्रतिशत कटऑफ गया है।

एमएस कॉलेज मोतिहारी

एमएस कॉलेज मोतिहारी में बॉटनी में 80, केमेस्ट्री में 71.38, कॉमर्स में 78.25, इकोनॉमिक्स में 68.75, अंग्रेजी में 68.62, हिन्दी में 70.75 प्रतिशत कटऑफ गया है।

BRABU PG 1st Merit list : बिहार यूनिवर्सिटी पीजी सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए 1st Merit List जारी, यहाँ से करे चेक

सीतामढ़ी के एसआरकेजी

सीतामढ़ी के एसआरकेजी कॉलेज में बॉटनी में 69.50 प्रतिशत, केमेस्ट्री में 68.38 प्रतिशत, अंग्रेजी में 69.25 प्रतिशत, हिन्दी में 67 प्रतिशत, गणित में 80.62 प्रतिशत कटऑफ गया है।

दाखिले के लिए छात्रों को भेजा जाएगा मैसेज :

UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पीजी के बाद जल्द ही स्नातक की भी मेरिट लिस्ट जारी की जोयगी। स्नातक की मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद छात्रों को ईमेल और एसएमएस से बताया जायेगा कि उनका चयन किस कॉलेज में हुआ है।

बिहार यूनिवर्सिटी के कोआर्डिनेटर ने बताया

कोआर्डिनेटर ने बताया कि आवेदन के समय छात्र जो नंबर और ईमेल आईडी दिये थे, उसी पर एसएमएस भेजा जायेगा। वेबसाइट पर भी कॉलेजों की सूची जारी की जायेगी।

BRABU PG 1st Merit List & Cut Off List, Download

  1. All Subject Cutoff
  2. Ancient Indian History
  3. Bangla
  4. Botany
  5. Chemistry
  6. Commerce
  7. Economics
  8. Electronics
  9. English
  10. Geography
  11. Hindi
  12. History
  13. Home Science
  14. Maithili
  15. Mathematics
  16. Music
  17. Persian
  18. Philosophy
  19. Physics
  20. Political Science
  21. Psychology
  22. Sanskrit
  23. Sociology
  24. Urdu
  25. Zoology

PG परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here