BRABU PAT RESULT : पैट का रिजल्ट तैयार, यहाँ जाने कब होगा जारी

BRABU PAT RESULT : पैट 2020 का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। दो दिन में अंदर इसे जारी कर दिया जाएगा। पैट के नोडल अफसर प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि रिजल्ट को परीक्षा विभाग को सौंप दिया गया है। रिजल्ट में कुछ छात्रों के नाम जोड़े गए हैं।

रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि पैट का रिजल्ट तैयार

PAT के संशोधित रिजल्ट का इंतजार छात्र चार महीने से कर रहे हैं। सितंबर में रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षाफल में गड़बड़ी सामने आने के बाद इसे ठीक करने के लिए दूसरी एजेंसी को भेजा गया। जब रिजल्ट भेजा गया था तब यूनिवर्सिटी ने आश्वासन दिया था कि 15 दिन में इसे फिर से जारी कर दिया जायेगा, लेकिन इसके जारी होने में चार महीने का वक्त लग गया। रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि पैट का रिजल्ट तैयार हो चुका है।

रिजल्ट में देरी के कारण में PAT 2021 का फार्म भी नहीं भर सकते

पहले 1100 छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था। इसे बार संख्या कुछ बढ़ जाएगी। दो दिन में इसे जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट में देरी होने पर छात्र परेशान हो रहे थे कि कहीं संशोधन में उनका रिजल्ट बदल नहीं जाए। कुछ छात्रों ने बताया कि रिजल्ट में देरी के कारण में पैट 2021 का फार्म भी नहीं भर सके।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

पैट 2020 के रिजल्ट जारी होने के बाद पैट 2021 की परीक्षा की तारीख भी यूनिवर्सिटी जारी कर देगा।

यूनिवर्सिटी सूत्रों के अनुसार नए रिजल्ट में जो प्रश्न गलत पाए गए थे उनका अंक हटाकर छात्रों को नंबर दे दिया गया है। पैट 2020 के रिजल्ट जारी होने के बाद पैट 2021 की परीक्षा की तारीख भी यूनिवर्सिटी जारी कर देगा।

कॉलेजों की लापवाही के कारण 2 हजार छात्रों का छुटा रजिस्ट्रेशन , इस कारण से स्नातक पार्ट वन का फॉर्म भी अटका