BRABU PAT 2022 Interview Date : बिहार यूनिवर्सिटी के प्री पीएचडी टेस्ट (PAT-2020) के लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मौखिकी साक्षात्कार (इंटरव्यू) की तिथि अलग- अलग पीजी विभागों ने घोषित कर दिया है। फिलहाल, राजनीति विज्ञान, भौतिकी एवं होम साइंस डिपार्टमेंट की तरफ से तिथि घोषित की गयी है।
अभ्यर्थी अपने-अपने पीजी डिपार्टमेंट से संपर्क कर इंटरव्यू से संबंधित पूरी जानकारी हासिल करें
तीनों डिपार्टमेंट 06 जुलाई को ही मौखिकी साक्षात्कार परीक्षा लेने की तिथि तय की है। इससे पूर्व लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अपने-अपने पीजी डिपार्टमेंट से संपर्क कर इंटरव्यू से संबंधित पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों को मैट्रिक से लेकर पीजी तक मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
संबंधित प्रमाण पत्र आदि लाना अनिवार्य होगा
इसके अलावा रिजर्वेशन कोटा से संबंधित सर्टिफिकेट, फोटो युक्त पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) पीएचडी पात्रता परीक्षा का प्रवेश व आवेदन पत्र, नेट, जेआरएफ या अन्य छूट से संबंधित प्रमाण पत्र आदि लाना अनिवार्य होगा।
यूनिवर्सिटी प्रशासन 10 जुलाई तक हर हाल में परीक्षा आयोजित करने का आदेश
बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन 10 जुलाई तक हर हाल में परीक्षा आयोजित करने का आदेश सभी पीजी डिपार्टमेंट्स के हेड को जारी किये हुए है. लेकिन, 30 जून तक शिक्षकों के लिए गर्मी की छुट्टियां होने के कारण सभी डिपार्टमेंट्स जुलाई में ही इंटरव्यू की तिथि तय कर रहा है।
1354 अभ्यर्थियों की होगी मौखिकी साक्षात्कार
PAT 2020 की जो परीक्षा अगस्त 2021 में हुई थी. इसमें कुल 1057 अभ्यर्थी सफल हुए थे. नेट उतीर्ण 297 ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्हें सीधे इंटरव्यू में शामिल कराया जायेगा. नोडल पदाधिकारी सह कॉलेज इंस्पेक्टर ऑर्ट्स डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि वाह्य परीक्षक की सूची कुलपति की ओर से स्वीकृत कर दी गई है, जिन्हें मौखिकी साक्षात्कार लेना है.
Bihar University में रिजल्ट, एडमिशन, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here