BRABU PART3 EXAM: बिहार यूनिवर्सिटी में सोमवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सभी पार्ट टू के प्रमोटेड छात्रों को अंडरटेकिंग लेकर पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरवाने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने दो घंटे तक यूनिवर्सिटी में बवाल किया। हंगामे के दौरान छात्र धरने पर भी बैठ गए।
परीक्षा नियंत्रक, डीओ और रजिस्ट्रार ने छात्रों को समझाने की कोशिश की
इस दौरान परीक्षा नियंत्रक, डीओ और रजिस्ट्रार ने छात्रों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, छात्रों को विरोध जारी रहा। छात्रों की दलील थी कि एक बार अंडरटेकिंग लेकर परीक्षा फॉर्म भरने दिया गया था, इसलिए इस बार भी छात्रों को मौका दिया जाए। यूनिवर्सिटी पार्ट वन और पार्ट टू में पास छात्रों को ही परीक्षा फॉर्म भरने की इजाजत दे रहा है।
रिजल्ट पेंडिंग को लेकर परीक्षा बोर्ड आज
बिहार यूनिवर्सिटी में परीक्षा बोर्ड की बैठक बुधवार को हुई। अध्यक्षता कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने की। इसमें पार्ट 3 परीक्षा में रिजल्ट पेंडिंग और कॉपी के नहीं मिलने पर चर्चा की गई। बैठक में परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार, प्रोवीसी प्रो. रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here