BRABU PART 3 RESULT: स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट थर्ड का रिजल्ट इसी माह के अंत तक, यहाँ जाने लेटेस्ट अपडेट

BRABU PART 3 RESULT: बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक थर्ड पार्ट की कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद इसमें सुधार शुरू हो गया है। माह के अंत तक रिजल्ट देने की तैयारी है।

ओएमआर पर गोला रंगने में छात्रों को मिले अंकों में हेरफेर कर दिए

2018-21 सत्र के थर्ड पार्ट की 9000 कॉपियों के मूल्यांकन में हर प्रश्नों के आधार पर मिले कुल अंकों में फेरबदल हो गया था। जांच में पता चला कि परीक्षकों ने हर प्रश्न के जवाब का अंक तो सही से अंकित किया, लेकिन कवर पेज ओएमआर पर गोला रंगने में छात्रों को मिले अंकों में हेरफेर कर दिए।

वोकेशनल कोर्स के थर्ड सेमेस्टर का इंतजार खत्म, परिणाम इसी सप्ताह

बीबीए समेत अन्य वोकेशनल कोर्स की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा। इसे तैयार करने का काम लगभग पूरा हो गया है। परीक्षा दो माह पूर्व हुई थी। तब से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा विभाग के अनुसार, सप्ताह के अंत तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। परिणाम आने के साथ ही आगे के सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी भी शुरू हो जाएगी, ताकि सत्र नियमित किया जा सके। इस कोर्स का सत्र भी 7 से 8 माह लेट है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here