Home Bihar BRABU GUEST TEACHER: दो जगह काम करने वाले गेस्ट टीचर हटाए जाएंगे,...

BRABU GUEST TEACHER: दो जगह काम करने वाले गेस्ट टीचर हटाए जाएंगे, उप सचिव ने भेजा पत्र, राशि वसूली के साथ-साथ कार्रवाई का निर्देश

BRABU GUEST TEACHER: एक साथ दो जगहों पर काम करने वाले यूनिवर्सिटी के गेस्ट टीचर को हुए वेतन भुगतान की वसूली होगी। सरकार ने बिहार विवि के कुलसचिव को ऐसे शिक्षकों को सेवा से हटाने का निर्देश दिया है। सरकार की सख्ती के बाद एक दर्जन से अधिक शिक्षक कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। कॉलेजों में रिक्त सीटों पर पिछले साल गेस्ट टीचर की नियुक्ति हुई थी।

Post Matric Scholarship Bihar: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक , छात्र-छात्राएं जल्द से जल्द यहाँ से करें अप्लाई

जांच के बाद डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों की आगे की सेवा रोक दी गई

इस दौरान कई ऐसे शिक्षक भी बहाल हो गए, जो दूसरी जगह भी नियुक्त थे और सरकारी एजेंसी से राशि ले रहे थे। कुछ शिक्षक दो-दो विवि में गेस्ट टीचर के रूप में बहाल थे। इसकी जानकारी पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई का आदेश दिया था। इस साल इन शिक्षकों की सेवा दूसरे साल के लिए बढ़ाई गई, लेकिन यूनिवर्सिटी ने इसके लिए सभी शिक्षकों से अन्य जगह काम नहीं करने का शपथ पत्र लिया। जांच के बाद डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों की आगे की सेवा रोक दी गई, लेकिन अब सरकार की सख्ती से न सिर्फ ये सेवा मुक्त होंगे, बल्कि राशि की वसूली भी की जाएगी।

संबंधित पदाधिकारी को भी चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गई

उप सचिव ने कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी से इन शिक्षकों के नाम के साथ कार्य स्थल की सूची भी मांगी है। उप सचिव ने पूर्व में भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए कार्रवाई न करने पर नाराजगी जताई है। यही नहीं ऐसे शिक्षकों को नियुक्त करने वाले संबंधित पदाधिकारी को भी चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गई है। विभाग ने अतिथि शिक्षक का भुगतान सीएफएमएस से पे-आईंडी के आधार पर करने एवं पे आईडी के साथ उनका आधार नंबर भी लेकर मिलान करने का निर्देश दिया है।

बिहार सरकार का बड़ा फैसला: बिहार में संबद्धता प्राप्‍त कालेजों पर सरकार कसेगी शिकंजा, रिपोर्ट नहीं देने पर रद होगी मान्‍यता

एक अतिथि शिक्षक ने लिया दो कॉलेजों से लाभ

शहर के एक प्रमुख कॉलेज में नियुक्त अतिथि शिक्षक का समस्तीपुर के कॉलेज में भी रिन्यूअल कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने समस्तीपुर से इस्तीफा दिया है. इसके अलावा भी कई शिक्षकों ने भी इस्तीफा दिया है. विधि की और से रिक्त सीटों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गयी है.

BRABU GUEST TEACHER: 436 अतिथि शिक्षक नियुक्त हुए थे, 380 का हुआ रिन्यूवल

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में पिछले सत्र में 436 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इनमें से विधि और कॉलेजों में नियुक्त चार कर्मचारियों के साथ ही सरकारी स्कूलों में कार्यरत आठ शिक्षकों ने भी दोहरे भुगतान का लाभ लिया. इस सत्र में रिन्यूवल के समय इन्हें हटा दिया गया. वहीं कुछ अतिथि शिक्षको संरक्षी के बाद खुद की रिन्यूवलका दावा नहीं किया विवि इस समे0 अतिथि शिक्षकों का ही रिन्यूवल किया है.

BSEB Scholarship : इंटर 2021 पास छात्रों का स्कॉलरशिप लिस्ट जारी, इस लिस्ट में आये छात्रो को मिलेगी छात्रवृत्ति, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

B.Ed: बीएड स्पेशल एजुकेशन डिग्रीधारी भी बन सकेंगे पांचवीं कक्षा तक के शिक्षक, एनसीटीई ने जारी की अधिसूचना