BRABU TDC PART 1 EXAM : बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए फार्म भरने की पद्धति में बदलाव किया जा रहा है। एडमिट कार्ड में गड़बड़ी और पंडिंग परिणाम की समस्या की समाप्त करने को लेकर विधि की और से नई कार्ययोजना तैयार की गई है। सत्र 2020-23 के प्रथम वर्ष की परीक्षा के साथ ही उसे लागू किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया
परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि अबतक आनलाइन फार्म भरा जाता था। इसबार से यूनिवर्सिटी की और से कालेजों को वे फार्मेट फार्म फार्म की साफ्ट कापी उपलब्ध कराई जाएगी। पहली कापी ऐसे विद्यार्थियों के लिए होगी जो पहली बार परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी कापी एक्स विद्यार्थियों के लिए भेजी जाएगी। पहली बार परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की अधिकतर जानकारी पहले से ही फार्म में अंकित रहेगी।
परीक्षा फीस भुगतान करने के बाद कालेज में आवेदन जमा हो जाएगा
कालेज में विद्यार्थियों को फार्म प्रिंट कर दिया जाएगा। विद्यार्थी इसमें देखेंगे कि उनका नाम, विषय, लिंग, और वैकल्पिक विषय समेत अन्य जानकारी सही है। यह सुनिश्चित हो जाने के बाद वे फार्म को वापस कालेज में जमा करेंगे नाम, पिता का नाम या आनर्स को छोड़कर अन्य कोई गड़बड़ी हो या उसमें बदलाव करना हो तो उसी प्रिंट किए गए फार्म पर लिख कर वे कालेज में जमा करेंगे। कालेज को यह बदलाव करने का अधिकार रहेगा। परीक्षा फीस भुगतान करने के बाद कालेज में आवेदन जमा हो जाएगा।
कुलपति के आते हो इसपर आदेश लेकर फार्म भरने का कार्य शुरू किया जाएगा
कालेज आवेदन की कापी और फीस में से विवि का हिस्सा चालान या अन्य माध्यम से जमा कराएंगे। इसके बाद विवि की और से एडमिट कार्ड कालेज के ईमेल पर भेजा जाएगा उसका प्रिंट आउट निकालकर कालेज में हस्ताक्षर मुहर कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने से पेंडिंग की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी। इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है। कुलपति के आते हो इसपर आदेश लेकर फार्म भरने का कार्य शुरू किया जाएगा। परीक्षा अप्रैल में होगी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here