BRABU UG & PG Exam 2022: बिहार यूनिवर्सिटी BRABU Academic Session पटरी पर लाने के लिए अगले चार महीने में स्नातक के तीन सत्र की परीक्षाएं (Graduation Exams) होनी हैं।
अब तक नहीं हो सकी है 2022 की परीक्षा
बता दें की पार्ट – वन, टू और थ्री वर्ष की 2022 की परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है, जबकि 8 महीने गुजर चुके हैं।
सरकार ने बिहार यूनिवर्सिटी BRABU को दिसंबर तक इस सत्र की UG व PG की परीक्षाएं आयोजित कर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है, जिसको लेकर यूनिवर्सिटी के अधिकारी दबाव में है।
आपको बताते चलें की स्नातक में इस साल की तीनों परीक्षाएं अभी लंबित है. वहीं सत्र 2019 -22 के पार्ट
टू की परीक्षा 26 अगस्त को ही खत्म हुई है. इसके अलावा पीजी की परीक्षाएं भी है।
1 साल विलंब से चल रहा PG का सत्र
BRABU का पीजी सत्र एक साल विलंब से चल रहा है। वहीं, रिजल्ट दो साल पीछे चल रहा है. इस साल BRABU ने सत्र 2018-20 का फोर्थ ईयर रिजल्ट दिया है। इस बीच वोकेशनल व प्रोफेशनल परीक्षाओं का बोझ भी रहेगा।
वैसे तो Vocational का सत्र नियमित है, लेकिन अब तक इस सत्र की परीक्षा नहीं हो सकी है। ऐसे में अगले महीनों में इनकी परीक्षा (Vocational Exam) भी ली जानी है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया
बिहार यूनिवर्सिटी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि सभी Exams का कैलेंडर बनाया गया है. उसी के अनुसार Exam कराकर रिजल्ट जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया की अभी इस साल के पार्ट-टू की परीक्षा पहले होगी, इसके बाद पार्ट – 3 की।
सत्र 2019-22 का फाइनल रिजल्ट फरवरी 2023 में
बताते चलें की बिहार यूनिवर्सिटी BRABU की ओर से सरकार को Exam Calendar बनाकर भेजा है।
इसमें स्नातक व PG के दो-दो सत्र के परीक्षा परिणाम की जानकारी दी गयी है।
वहीं स्नातक सत्र 2019-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का परिणाम सितम्बर 2022 में देना है। वहीं नवंबर-दिसंबर 2022 में इन छात्र-छात्राओं के स्नातक पार्ट – थ्री की परीक्षा (BRABU TDC Part 3 Exam) कराकर फाइनल परिणाम अगले वर्ष फरवरी में दिया जाना है।
स्नातक पार्ट- टू की परीक्षा अक्टूबर में
स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन का परीक्षा परिणाम इस हफ्ते जारी हो गया है। हालांकि पार्ट-टू का परीक्षा परिणाम नवंबर तक देना है, जिसके लिए अक्टूबर 2022 तक परीक्षा करानी होगी। वहीं स्नातक पार्ट थ्री का परीक्षा परिणाम अगले वर्षों जुलाई 2023 तक जारी किया जाना है।
पीजी परीक्षाओं को लेकर भी बनी है योजना
पीजी सत्र एक साल विलंब होने के कारण अभी 2021-23 का एडमिशन ही हो रहा है। यूनिवर्सिटी एग्जाम Calendar के अनुसार PG 3rd Semester का रिजल्ट सितंबर 2022 में और PG 4th Semester का दिसंबर 2022 में जारी किया जाना है। पीजी सत्र 2020-22 के तृतीय सेमेस्टर का दिसंबर में और चतुर्थ सेमेस्टर का मार्च 2023 में रिजल्ट जारी होगा।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here