BRABU TDC PART 2 EXAM : दोहरे रजिस्ट्रेशन के कारण फंसा विश्वविद्यालय में सत्र 2019-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में दोहरे रजिस्ट्रेशन के कारण पेच फंस गया है करीब 8 हजार विद्यार्थियों को एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिए जाने के कारण उनकी परीक्षा फंस गई है।
4 हजार विद्यार्थियों को अलग से रजिस्ट्रेशन नंबर करना होगा जारी
अब विश्वविद्यालय को इनमें से 4 हजार विद्यार्थियों को अलग रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करना होगा बिना मान्यता के नामांकन लेने वाले कालेजों को रजिस्ट्रेशन से रोके जाने के बाद उनकी ओर से दूसरे कालेज से उन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया
इस कारण रजिस्ट्रेशन में नाम , पता समेत विषय भी एक हो गए । द्वितीय वर्ष की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू होने के बाद यह मामला पकड़ में आया ।
बिना मान्यता के कॉलेजों के जाल में उलड़ो छात्रः
सरकार से संबंधन नहीं होने के बाद भी कई कॉलेज हर साल छात्र छात्राओं का नामांकन लेते हैं और परीक्षा के समय छात्रहित की बात कर परीक्षा में शामिल करा देते हैं. इन छात्र-छात्राओं को दूसरे कॉलेजों से टैग कर परीक्षा में शामिल किया जाता है. सत्र 2019-22 के छात्रों का रजिस्ट्रेशन विवि की ओर से रोक दिया गया था. हालांकि अंतिम समय में विवि प्रशासन ने बिना मान्यता वाले कॉलेजों में नामांकित छात्रों को भी परीक्षा में शामिल करने का निर्णय ले लिया।
तीन साल में हुई केवल फर्स्ट ईयर की परीक्षा:
स्नातक सत्र 2019-22 के फर्स्ट ईयर की परीक्षा पिछले साल हुई थी. इस साल इनका सेशन पूरा हो गया, लेकिन अब तक केवल एक साल की परीक्षा हुई है. सेकेंड ईयर की परीक्षा के लिए छात्र कॉलेज में लगातार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा. अब तक परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरा गया है. छात्रों का कहना है कि अभी दो सत्र की परीक्षाएं बाकी हैं, लेकिन विवि की ओर से कोई तेजी नहीं दिख रही है..
Bihar University: एडमिशन, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here