BRABU PENDING EXAM: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अभी पेंडिंग परीक्षाओं में ही उलझा है . स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2020 चल ही है, जो नवंबर के अंतिम सप्ताह तक होगी. वहीं, पिछले साल के स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा भी बाकी है. लॉकडाउन के बाद स्थिति सामान्य होने के बावजूद स्नातक व पीजी सहित अन्य कोर्स की परीक्षाओं को समय से कराना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए। मुश्किल हो गया है.
स्नातक-पीजी व अन्य कोर्स के 5 लाख छात्र-छात्राओं को परीक्षा का इंतजार
अगस्त के अंतिम हफ्ते में बीएड व एमएड की परीक्षा शुरू हुई, तो कहा गया कि अब लगातार परीक्षाएं चलेंगी, स्नातक पार्ट वन में सवा लाख से अधिक परीक्षार्थी हैं, वहीं, पार्ट टू और श्री के भी दो लाख से अधिक छात्र इंतजार में हैं. पीजी सहित वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं को लेकर भी कोई निर्णय नहीं होने से छात्र परेशान होकर कॉलेज से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
अब अगले साल होगी पार्ट वन के दो सत्र की परीक्षा स्नातक सत्र 2021 24 में एडमिशन लगभग पूरा हो चुका है
छठ पूजा के बाद पढ़ाई शुरू होगी और अगले साल परीक्षा, वहीं अभी वर्ष 2020 में एडमिशन लेने वाले छात्रों की परीक्षा भी नहीं हुई है. अगले साल शुरुआती महीने में ही यह परीक्षा हो सकेगी. अप्रैल तक परीक्षा होनी थी, अभी वर्ष 2019 में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा चल रही है..
मुख्य पेंडिंग परीक्षाएं व परीक्षार्थी
स्नातक पार्ट 3 (2020) | करीब एक लाख |
स्नातक पार्ट वन 2021 | करीब सवा लाख |
स्नातक पार्ट टू परीक्षा 2021 | एक लाख से अधिक |
स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 2021 | करीब एक लाख |
स्नातकोत्तर | दो सत्र के करीब 10 हजार |
वोकेशनल कोर्स | दो सत्र के करीब 10 हजार |
परीक्षा सत्र नियमित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी. नवंबर तक 2020 की परीक्षा लेकर दिसंबर से 2021 की परीक्षाएं करानी थी. इस बीच पंचायत चुनाव की घोषणा हो गयी. इस कारण परीक्षा का पूरा शेड्यूल बिगड़ गया. अभी स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2020 ही नवंबर के अंत तक चली गयी है. इसके बाद पार्ट थर्ड की परीक्षा ली जायेगी,
संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक
परीक्षा के लिए दौड़ रहे बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के छात्र
BRABU PENDING EXAM: विश्वविद्यालय के बीलिस (बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस) सत्र 2020-21 की परीक्षा के लिए छात्र परेशान है, दर्जनों छात्रों ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिलकर परीक्षा कराने की मांग की. उनका कहना था कि अभी लाइब्रेरियन की बहाली होने वाली है. उनका कोर्स पूरा हो जायेगा, तो वे भी आवेदन कर सकेंगे. छात्रों का कहना था कि कई बार अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here