पेंडिंग परीक्षाओं में उलझा बिहार यूनिवर्सिटी नहीं हो सकी 2021 की परीक्षा, जाने मुख्य पेंडिंग परीक्षाएं के बड़े मे

BRABU PENDING EXAM: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अभी पेंडिंग परीक्षाओं में ही उलझा है . स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2020 चल ही है, जो नवंबर के अंतिम सप्ताह तक होगी. वहीं, पिछले साल के स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा भी बाकी है. लॉकडाउन के बाद स्थिति सामान्य होने के बावजूद स्नातक व पीजी सहित अन्य कोर्स की परीक्षाओं को समय से कराना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए। मुश्किल हो गया है.

MKUY: इंटर-ग्रेजुएट पास छात्राओं को जल्द मिलने वाले हैं 50 हजार रुपये, इंटर-ग्रेजुएट छात्राएं जरूर कर लें ये काम

स्नातक-पीजी व अन्य कोर्स के 5 लाख छात्र-छात्राओं को परीक्षा का इंतजार

अगस्त के अंतिम हफ्ते में बीएड व एमएड की परीक्षा शुरू हुई, तो कहा गया कि अब लगातार परीक्षाएं चलेंगी, स्नातक पार्ट वन में सवा लाख से अधिक परीक्षार्थी हैं, वहीं, पार्ट टू और श्री के भी दो लाख से अधिक छात्र इंतजार में हैं. पीजी सहित वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं को लेकर भी कोई निर्णय नहीं होने से छात्र परेशान होकर कॉलेज से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

अब अगले साल होगी पार्ट वन के दो सत्र की परीक्षा स्नातक सत्र 2021 24 में एडमिशन लगभग पूरा हो चुका है

छठ पूजा के बाद पढ़ाई शुरू होगी और अगले साल परीक्षा, वहीं अभी वर्ष 2020 में एडमिशन लेने वाले छात्रों की परीक्षा भी नहीं हुई है. अगले साल शुरुआती महीने में ही यह परीक्षा हो सकेगी. अप्रैल तक परीक्षा होनी थी, अभी वर्ष 2019 में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा चल रही है..

BSEB Scholarship : इंटर 2021 पास छात्रों का स्कॉलरशिप लिस्ट जारी, इस लिस्ट में आये छात्रो को मिलेगी छात्रवृत्ति, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

मुख्य पेंडिंग परीक्षाएं व परीक्षार्थी

स्नातक पार्ट 3 (2020) करीब एक लाख
स्नातक पार्ट वन 2021करीब सवा लाख
स्नातक पार्ट टू परीक्षा 2021एक लाख से अधिक
स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा 2021करीब एक लाख
स्नातकोत्तरदो सत्र के करीब 10 हजार
वोकेशनल कोर्सदो सत्र के करीब 10 हजार

परीक्षा सत्र नियमित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी. नवंबर तक 2020 की परीक्षा लेकर दिसंबर से 2021 की परीक्षाएं करानी थी. इस बीच पंचायत चुनाव की घोषणा हो गयी. इस कारण परीक्षा का पूरा शेड्यूल बिगड़ गया. अभी स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2020 ही नवंबर के अंत तक चली गयी है. इसके बाद पार्ट थर्ड की परीक्षा ली जायेगी,

संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक

परीक्षा के लिए दौड़ रहे बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के छात्र

BRABU PENDING EXAM: विश्वविद्यालय के बीलिस (बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस) सत्र 2020-21 की परीक्षा के लिए छात्र परेशान है, दर्जनों छात्रों ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिलकर परीक्षा कराने की मांग की. उनका कहना था कि अभी लाइब्रेरियन की बहाली होने वाली है. उनका कोर्स पूरा हो जायेगा, तो वे भी आवेदन कर सकेंगे. छात्रों का कहना था कि कई बार अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है.

BSEB Intermediate Scholarship: बिहार बोर्ड 12th के 50 हजार छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप ,यहाँ जाने आवेदन की अंतिम तारीख

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

Post Matric Scholarship Bihar: ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ी, छात्र-छात्राएं यहाँ से करें अप्लाई