BRABU 04 Year B.Ed. Exam 2022: बिहार यूनिवर्सिटी में इंटीग्रेटेड बीएड की परीक्षा अब सात अक्टूबर हो होगी।
अधिसूचना परीक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जारी
पहले यह परीक्षा तीन अक्टूबर को होने वाली थी। यह परीक्षा दूसरी पाली में ली जाएगी। इसकी अधिसूचना यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जारी की गई।
2 वर्षीय B.Ed में नामांकन
02 Year B.Ed नामांकन के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने | बताया कि पाटलिपुत्र विवि, पटना में 5600, बीआरएबीयू में 5520, मगध विवि, बोधगया में 5136, लनामि विवि में 3203, एमएमएच विवि, पटना में | 2687, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना में 2670, वीकेएसयू, आरा में 2019, |
जेपी विवि, छपरा में 1333, टीएमबी | विवि, भागलपुर में 1304, बीएनएमयू, मधेपुरा में 1141, पूर्णियां विवि में 857, मुंगेर विवि में 372, पटना विवि, पटना में 256 व केएसडीएसयू, दरभंगा में 84 अभ्यर्थियों ने नामांकन हुए हैं।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here