बीआरए बिहार विवि की ओर से पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) का आयोजन अगस्त में हो सकता है। इसको लेकर विवि की ओर से तैयारी की जा रही है। इधर, अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन को लेकर एक और मौका देने की मांग की जा रही है। सीसीडीसी डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि अभी पोर्टल खोले जाने पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
आवेदन को लेकर एक और मौका देने की मांग
अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन को लेकर एक और मौका देने की मांग की जा रही है। सीसीडीसी डॉ. अमिता शर्मा ने बताया कि अभी पोर्टल खोले जाने पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
निर्देश मिलने पर ही पोर्टल खुलेगा
कुलपति की ओर से निर्देश मिलने पर ही पोर्टल खुलेगा। सीसीडीसी ने कहा कि इस परीक्षा की तैयारी हो चुकी है।
सीसीडीसी ने कहा कि इस परीक्षा की तैयारी हो चुकी है। इस परीक्षा के आयोजन के एक महीने बाद शेष बची सीटों पर सन्न 2021 में पीएचडी के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए जाएं। एक सप्ताह के भीतर इसपर निर्णय हो जाएगा।
उधर अतिथि शिक्षकों ने स्थाई सेवा बहाल करने की मांग की
अपनी सेवा को स्थाई करने की मांग लेकर रविवार को विवि अतिथि शिक्षकों ने विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों ने मांग की कि उनकी सेवा भी नियमित शिक्षकों की भांति की जाए। अतिथि शिक्षक संघ के ललित किशोर समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि विधि समेत कई कॉलेज में अतिथि शिक्षक लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं। तमाम योग्यता के आधार पर उनकी बहाली हुई है, लेकिन उनके साथ अन्याय किया जा रहा है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here