बीआरए बिहार विवि में स्नातक में नामांकन के लिए 14 हजार छात्रों ने अबतक आवेदन किया है। पांच दिनों में यह आंकड़ा यहां तक पहुंचा है।
वहीं चार हजार से अधिक छात्रों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अंतिम रूप से अप्लाई नहीं किया है।
कुल 18 हजार आवेदन मंगलवार तक आ चुके हैं। इसमें 42 अंगीभूत कॉलेज व 36 संबद्ध कॉलेज हैं। 1.42 लाख सीटों के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन होना है।
डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा कि जिन छात्रों ने पोर्टल पर केवल रजिस्ट्रेशन कराया है वे आवेदन का भुगतान करते हुए अंतिम रूप से फॉर्म भर लें। तब ही आवेदन पूर्ण माना जाएगा।
स्नातक में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट मई में:
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि छात्रों का “Online Apply” 30 अप्रैल 2021 तक लिया जाएगा।
इसके बाद BRABU की ओर से मई 2021 में सभी कॉलेजों के लिए “UG Merit List” BRABU की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद नहीं हो सकेगा संशोधन
Bihar university के स्नातक का शैक्षणिक सत्र फिर से हुआ डिरेल
Rn college Telegram group – Click here
Rn college Facebook group – Click here
Bihar University info – Click here