बीपीएससी 66वीं की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 जुलाई से शुरू हो जाएगी। परीक्षा 31 जुलाई तक होगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। पटना के नौ केंद्रों पर परीक्षा होगी। करीब 8700 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कॉलेज में सेंटर बनाया गया
कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जेडी वीमेंस कॉलेज, एएन कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, पटना हाई स्कूल, राम लखन सिंह यादव हाई स्कूल, राजकीय स्कूल गर्दनीबाग और बीडी कॉलेज में सेंटर बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।
परीक्षार्थियों को एक घण्टा पहले आने का निर्देश
परीक्षार्थियों को एक घण्टा पहले आने का निर्देश दिया गया है। एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों का पालन करना है। 691 पदों पर नियुक्ति होनी है। सितम्बर से अक्टूबर तक रिजल्ट जारी हो सकता है। अमरेंद्र कुमार के अनुसार दिसम्बर तक फाइनल रिजल्ट जारी करने का प्रयास किया जाएगा।
BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (असैनिक) के पदों पर हुई भर्ती का रिजल्ट किया जारी
BPSC Result 2021 : बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंत (असैनिक) के अंतर्गत कुल -7 विभागों (क्रमश: पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, योजना एवं विकास विभाग) के लिए कुल- 1257 रिक्तियों के लिए हुई भर्ती परीक्षा के परिणाम 14 जुलाई यानी आज जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी 2021 को घोषित कर दिया गया था।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here