Bihar BPSC Judicial Service Competitive Exam Final Result 2022 Declared : बिहार लोक सेवा आयोग BPSC ने सोमवार को 31वीं न्यायिक सेवा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट में रांची की भावना नंदा टॉपर बनी है।
214 को अंतिम रूप से चयनित किया गया
वही दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के दिव्यांशु गुप्ता रहे हैं, तीसरे स्थान पर राघव कुमार मोतिहारी और चौथे स्थान पर स्नेहा मिश्रा मधुबनी की जगह बनाने में कामयाव रहीं हैं। आयोग की ओर से 221 सरिक्तियों के विरुद्ध में 214 को अंतिम रूप से चयनित किया है।
BPSC की 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आगे देखिए कटऑफ और चयनित अभ्यर्थियों की पूरी सूची।
BPSC की 31वीं न्यायिक सेवा की लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के अंकपत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर “Marks Sheet” कॉलम के तहत प्रकाशित किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना अनुक्रमांक व जन्मतिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि से डाउनलोड कर सकेंगे। आगे देखिए 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का कटऑफ –
बिहार लोक सेवा आयोग की 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित pic.twitter.com/TRazzPjkyJ
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) October 10, 2022
Final Results: 31st Bihar Judicial Services Competitive Examination : CLICK HERE
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here