Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 : बिहार कृषि विभाग में 9000 हजार पदों पर भर्ती जल्दी, यहां जाने कब से शुरू होगा आवेदन

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 : बिहार सरकार ने बिहार के कृषि विभाग के बारे कुछ महीनों पहले ही भर्ती के बारे में बात की थी। अब इस बार बिहार सरकार ने कितने पदों के लिए भर्ती होगी और कौन कौन से पद के लिए होगी उसके बारे में भी जानकारी दी है।

इस भर्ती में बिहार सरकार ने 9000 पदो के लिय भर्ती निकाली है। जिसमें छोटे से लेकर बड़े पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके बारे में हम और जानकारी इसी आर्टिकल में देंगे।

  • Bihar Krishi Vibhag Bahali 2022 | Bihar Krishi Vibahg Vacancy 2022 | 9000 हजार पदो पर बंपर भर्ती

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 Vacancy Name And List

Post NameNumber of Post
कृषि समन्वयक1469
प्रखंड कृषि पदाधिकारी866
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी358
सहायक प्रोफेसर कृषि कॉलेज311
गैर शैक्षणिक कर्मियों के पद883
किसान सलाहकार2166
उद्यान सेवक230
भूमि संरक्षण के तहत अमीन228
भूमि संरक्षण के तहत सहायक निदेशक उद्यान एवं अन्य89
प्रखंड तकनिकी प्रबंधक (बीटीएम)288
कृषि सहायक तकनिकी प्रबंधक587
अन्य पद1525
Total VacancyTotal Post 9000

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 Documents Required

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का एजुकेशन क्वालिफिकेशन
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक जाती प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो और सिग्नेचर

SSC CGL Recruitment 2022: 20 हजार पदों पर निकली SSC CGL भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, यहां से जल्द करें आवेदन

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 Eligibility

  • Education Qualification इस Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 में 10वी से लेकर ग्रैजुएशन के सभी के एजुकेशन क्वालिफिकेशन के लिए आवेदन निकाले गए है।
  • Age Required इसमें 18 साल से अधिक आयु के लिए आवेदन मांगे गए है।

Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2022 आवेदन करने की प्रक्रिया

जल्द ही आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होगी। कृषि स्नातक सहित योग्य युवाओं को कृषि विभाग में 9 हजार पदों पर नियुक्ति जल्द की जाएगी। कुछ पदों के रोस्टर क्लियरेंस हो चुके है, जबकि अन्य पदों के कार्रवाई तेज कार्रवाई तेज की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया नवंबर महीने में शुरू होने की संभावना है।

Official WebsiteClick Here

Apply Online : (Link Active Coming Soon)

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here