कई शर्तों के साथ 26 से खुलेंगे बीआरए Bihar university open

कोरोना संकट में सरकार के निर्देश के आधार बीआरए बिहार पर विश्वविद्यालय ने 26 अप्रैल से 15 मई तक 33 फीसदी उपस्थिति के साथ विवि व कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया है। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से तय किये गये प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना है। Bihar university open

वहाँ रामनवमी को छुट्टी के साथ 24 अप्रैल तक विवि व कॉलेजों बंद रखा जाएगा।इस दौरान अत्यावश्यक कार्य ही हो सकेंगे। लेकिन इस अवधि में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे 26 से रोटेशन के आधार पर कार्यालय खुलेंगे हालांकि ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चलेगी।

पूर्व की तरह ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होता रहेगा कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने तमाम कॉलेजों व पीजी विभागों को पत्र भेज दिया। विवि की ओर से छात्रों व उनके अभिभावकों से अपील की गई है कि इस बिना काम कॉलेज या विवि आने से परहेज करें।

कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें। बता दें कि राज्य सरकार ने एक दिन पहले 15 तक शैक्षणिक संस्थाओं आदि को लेकर निर्देश दिया है। इस दौरान परीक्षाओं का आयोजन नहीं होना है। 15 मई के बाद ही परीक्षाओं पर विचार होगा। Bihar university open

Telegram group link – click here

Facebook group link – Click here

News Information link – click here